सोमवार को सौ फीसद छात्रों की उपस्थिति संग खुले डिग्री कालेज
कानपुर कोरोना काल के बीच सोमवार को लंबे इंतजार के बाद छत्रपति शाहू जी महाराज में 100 फीसद क्षमता के साथ खुल जाएंगे।
जागरण संवाददाता, कानपुर: कोरोना काल के बीच सोमवार को लंबे इंतजार के बाद छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेज सौ फीसद क्षमता के साथ खुले। छात्रों की थर्मल जांच व उन्हें सैनिटाइज करके प्रवेश दिया गया। ऐसे कई छात्र कॉलेज पहुंचे जिनका यह पहला दिन था। पूर्ण उपस्थिति के लिए विश्वविद्यालय की स्वीकृति देने के बाद अब डिग्री कॉलेजों में पठन पाठन का टाइम टेबुल भी बदला जा रहा है। शहर में 20 से अधिक डिग्री कॉलेज हैं, जिनमें 25 हजार छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं।
इनमें सबसे बड़ा डिग्री कॉलेज डीएवी है, जिसमें 13 हजार हजार छात्र छात्राएं स्नातक व स्नातकोत्तर में पढ़ाई करते हैं। इस कॉलेज में पहले दिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति सर्वाधिक रही। बीएससी व बीए की कक्षाओं में प्रथम वर्ष के कई छात्र छात्राएं पहली बार पहुंचे। वीएसएसडी डिग्री कॉलेज, पीपीएन डिग्री कॉलेज, एएनडी डिग्री कॉलेज, डीजी डिग्री कॉलेज, बीएनडी डिग्री कॉलेज व हर सहाय डिग्री कॉलेज समेत अन्य डिग्री कॉलेजों में भी रौनक बढ़ी। सौ फीसद क्षमता व शारीरिक दूरी के साथ कक्षाएं लगाने के लिए बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वीएसएसडी डिग्री कॉलेज में मास्क पहनकर न आने वाले छात्र छात्राओं को लौटा दिया गया। पीपीएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ.बीडी पांडेय ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति 70 फीसद रही।
-----------------------------
'कोरोना से बचाव के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। कक्षाएं नियमित लगनी चाहिए जिससे परीक्षा की अच्छी तैयार हो सके।'
प्रिया, बीए प्रथम वर्ष वीएसएसडी डिग्री कॉलेज
-----------------------------
'छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति खुद जागरूक होना होगा। कक्षाएं न लगना व कम लगना इसका हल नहीं है।'
आयुष्मान सिंह, बीएससी द्वितीय वर्ष, हर सहाय डिग्री कॉलेज
-----------------------------
' अब छात्र संख्या बढ़ने से पढ़ाई का माहौल और बेहतर होगा। परीक्षा की तैयारी भी अच्छी तरह की जा सकेगी।'
शिवेक्षा यादव, बीएससी प्रथम वर्ष, हर सहाय डिग्री कॉलेज
-----------------------------
'कक्षाएं तो नियमित लग रही थीं। अब सौ फीसद उपस्थिति के साथ कक्षाएं लगनी शुरू हुई हैं इसका लाभ छात्रों को मिलेगा।'
मुस्कान, बीएससी द्वितीय वर्ष, वीएसएसडी डिग्री कालेज ा