कानपुर यूनिवर्सिटी में लगेगा दीपावली मेला, 29 व 30 अक्टूबर को आर्ट्स विभाग कराएगा आयेाजन

Deepawali Fair in Kanpur University विवि कैंपस में लगने वाले दीपावली मेला में कैंपस के छात्र शिक्षक व कर्मी तो रहेंगे ही कैंपस के बाहर के छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। इसके अलावा आमजन भी घर की सजावट का सामान डिजाइनर दीए समेत अन्य उत्पादों की खरीदारी यहां कर सकेंगे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:06 PM (IST)
कानपुर यूनिवर्सिटी में लगेगा दीपावली मेला, 29 व 30 अक्टूबर को आर्ट्स विभाग कराएगा आयेाजन
दीपावली मेला 2021 कानपुर विश्वविद्यालय की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। एक ओर जहां दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों, क्लबों समेत अन्य स्थानों पर दीपावली मेला की तैयारी शुरू हो गई है। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 29 व 30 अक्टूबर को स्कूल आफ फाइन आर्ट्स व परफार्मिंग आर्ट्स विभाग की ओर से दो सालों बाद यह मेला आयोजित होगा।

इस मेला की खास बात यह है, कि यहां उपले से तैयार गणेश लक्ष्मी मिलेंगे, इसके अलावा उक्त विभाग के छात्र-छात्राएं क्ले से तैयार उत्पादों को भी प्रदर्शित करेंगे। इससे पहले भी जब मेला लगा था, तो फाइन आर्ट्स विभाग के ही छात्रों ने खुद से तैयार उत्पादों को लगाया था।

बाहरी छात्रों को मिलेगा प्रवेश, उत्पादों की होगी बिक्री: विवि कैंपस में लगने वाले दीपावली मेला में कैंपस के छात्र, शिक्षक व कर्मी तो रहेंगे ही, कैंपस के बाहर के छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। इसके अलावा आमजन भी घर की सजावट का सामान, डिजाइनर दीए समेत अन्य उत्पादों की खरीदारी यहां से कर सकेंगे। स्कूल आफ फाइन आर्ट्स एंड परफार्मिंग आर्ट्स विभाग के निदेशक डा.बृजेश कटियार ने बताया कि मेला की तैयारी को लेकर सारा काम चल रहा है। इस मेला में आकर्षण का केंद्र उपला से तैयार होने वाले गणेश-लक्ष्मी होंगे। उन्होंने कहा, कि उपला को शुभ माना जाता है। इस वजह से उपला से गणेश-लक्ष्मी तैयार करने का फैसला किया गया।

इनका ये है कहना: 

विवि कैंपस में 29 व 30 अक्टूबर को दीपावली मेला लगेगा। मेला के लिए फाइन आर्ट्स विभाग के छात्र-छात्राएं तैयारियां कर रहे हैं। छात्रों के लिए यह कदम उत्साहभरा होगा।   - प्रो.विनय पाठक, कुलपति, सीएसजेएमयू

 

chat bot
आपका साथी