कोरोना ने बढ़ाया मौतों का आंकड़ा, कानपुर में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदनों की झड़ी

कानपुर नगर निगम में 17 से 30 अप्रैल के बीच मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 398 आवेदन आ चुके हैं जबकि पहले इस समयावधि में प्रतिदिन पांच से दस ही आवेदन आते थे। मौके पर जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग करता है जारी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 10:51 AM (IST)
कोरोना ने बढ़ाया मौतों का आंकड़ा, कानपुर में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदनों की झड़ी
कानपुर नगर निगम में सुबह से लग रही भीड़।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़ी है, इसके चलते नगर निगम में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक लगने लगी है। 17 से 30 अप्रैल तक 398 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन आए है। इसमें अभी भी 158 मृत्यु प्रमाण पत्र लंबित हैं।

पहले मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रोज पांच से दस आवेदन आते थे। अब कोरोना से हो रहीं मौतों के कारण आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत आश्रितों की नौकरी, बैंक, मकान के दाखिल खारिज, बीमा कंपनी की पालिसी, पेंशन आदि के लिए पड़ती है।

मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति

17 अप्रैल - 43

19 अप्रैल - 43

20 अप्रैल - 24

22 अप्रैल - 37

23 अप्रैल - 30

26 अप्रैल - 40

27 अप्रैल - 38

28 अप्रैल- 45

29 अप्रैल- 54

30 अप्रैल- 44 मृत्यु प्रमाण पत्र तुरन्त बनवाए जा रहे हैं, जिसमें डॉक्टर का सर्टिफिकेट नहीं है, उस आवेदन की मौके पर जांच कराई जाती है। सही मिलने पर प्रमाण पत्र बनवाया जाता है। -डॉ अजय संखवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

chat bot
आपका साथी