फतेहपुर में डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

कानपुर देहात जिले के सिकठियापुर थाना महाराजपुर निवासी गोविंद दुबे रविवार को बाइक की रिपेयरिंग कराने औंग थाने के दुर्गागंज आए थे। जिसके बाद वह देर शाम बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:30 PM (IST)
फतेहपुर में डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

फतेहपुर, जेएनएन। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। साेमवार को थाना क्षेत्र के रानीपुर ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। वहीं, इकलौते बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन बेहाल हो गए। 

कानपुर देहात जिले के सिकठियापुर थाना महाराजपुर निवासी 30 वर्षीय गोविंद दुबे पुत्र रामकुमार दुबे रविवार को बाइक की रिपेयरिंग कराने औंग थाने के दुर्गागंज आए थे। जिसके बाद वह देर शाम बाइक से घर जा रहे थे। रानीगंज ओवरब्रिज के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गई। डीसीएम की टक्कर से गोविंद बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घाषित कर दिया। खबर पाकर मौके पर पहुंचे दिवंगत के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि गोविंद घर का इकलौता बेटा था जो ट्रक, पिकप और ट्रैक्टर खरीदकर चलवाने का काम करता था। हादसे से दिवंगत की पत्नी राखी दुबे, बच्चे राधे, राधिका, मां मजू देवी व किसान पिता रो-रोकर बेहाल हो गए। आपको बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई सड़क हादसे हो चुके हैं लकिन अनियंत्रित वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है। कई बार बिना लाइसेंस के ही ड्राइवर नेशनल हाइवे पर गाड़ी दौड़ाते देखे जाते हैं। जिनके खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। ट्रैफिक विभाग भी इनपर लगाम नहीं कस पा रहा है। वहीं एसओ शेर सिंह राजपूत ने बताया कि चाचा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर डीसीएम का पता लगाया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी