शरीयत में पिता की जायदाद पर बेटी का भी होता है हिस्सा

बेटियों का हक अदा करने वालों को जहन्नुम से छुटकारा व जन्नत में दाखिला मिलता है। शरीयत में पिता की जायदाद में बेटी का भी हिस्सा है। पिता और भाई उनको इस हिस्से से वंचित न करे उनका हक अदा करें

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:36 PM (IST)
शरीयत में पिता की जायदाद पर बेटी का भी होता है हिस्सा
हिस्से से वंचित न करे, उनका हक अदा करें

कानपुर, जेएनएन। बेटियों का हक अदा करने वालों को जहन्नुम से छुटकारा व जन्नत में दाखिला मिलता है। शरीयत में पिता की जायदाद में बेटी का भी हिस्सा है। पिता और भाई उनको इस हिस्से से वंचित न करे, उनका हक अदा करें।

पैगम्बर ए इस्लाम के जन्मदिवस की खुशी में जगह जगह कार्यक्रम शुरू हो हो रहें हैं। मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने, जल, पेड़-पौधों का महत्व, बेटियों को इल्म दिलाने व हिन्दू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने के लिए मुहिम शुरू की है। ग्रुप के सदस्यों ने  बेटियों का हक़ अदा करने के लिए जागरूक किया। ग्रुप के सदस्यों ने कर्नलगंज  स्थित खानकाह ए हुसैनी में  कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों के अधिकारों पर रोशनी डाली। इसके बाद सुबह गश्त कर लोगों को शरीयत में महिलाओं के अधिकार बताएं गए। ग्रुप के अध्यक्ष इफ्लाख अहमद डेविड ने कहा कि बेटियां अल्लाह की रहमत है उनसे मोहब्बत करों

पैगंबर ए इस्लाम ने मानवता की सेवा की इंसानियत को कायम रखने के लिए जो कार्य किये उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने उनके बताए रास्ते पर चलकर ही दुनिया मे इंसानियत, शांति, सदभाव कायम रखा जा सकता है। कार्यक्रम में हाजी  मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद युनुस खान, अफज़ाल अहमद, सलमान खान, मोहम्मद ताहा, शमशुद्दीन फारुकी, अमीरुद्दीन अंसारी आदि रहें।

chat bot
आपका साथी