Kanpur Lockdown के बीच कर्मयोगियों का भी ख्याल, खाद्य सामग्री पाकर खिल उठे चेहरे

दैनिक जागरण की ओर से सम्मान के साथ कर्मयोगियों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 01:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 01:56 PM (IST)
Kanpur Lockdown के बीच कर्मयोगियों का भी ख्याल, खाद्य सामग्री पाकर खिल उठे चेहरे
Kanpur Lockdown के बीच कर्मयोगियों का भी ख्याल, खाद्य सामग्री पाकर खिल उठे चेहरे

कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान पूरे सम्मान के साथ जब कर्मयोगियों को खाद्य सामग्री के पैकेट दिए गए तो उनके चेहरे खिल गए। दैनिक जागरण ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से मंगलवार सुबह सवरेदय नगर, विजय नगर, रैना मार्केट सेंटर में कर्मयोगियों को खाद्यान्न सामग्री के पैकेट वितरित किए।

सवरेदय नगर सेंटर में कानपुर जन सुरक्षा विकास संस्थान के अध्यक्ष सचिन तांगड़ी, महामंत्री राजेंद्र त्रिपाठी ने खाद्यान्न सामग्री के पैकेट वितरित किए। विजय नगर सेंटर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट के पदाधिकारियों ने खाद्यान्न के पैकेट बांटे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव यजुवेंद्र सिंह, जगदीश केसवानी, दिनेश सिंह, संतोष गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, प्रथम प्रताप मौजूद रहे।

रैना मार्केट सेंटर पर खाद्य सामग्री के पैकेट कानपुर परिवर्तन फोरम के अनिल गुप्ता व गगन गुप्ता के सहयोग से वितरित किए गए। इस मौके पर संपादकीय प्रभारी नवीन पटेल, यूनिट हेड अवधेश शर्मा, डीजीएम सेल्स अजय सिंह, मैनेजर समीर गुप्ता, डिप्टी मैनेजर ब्रांड सौरभ गंगवार मौजूद रहे।

पैकेट में दी गई सामग्री : तीन किलो आटा, दो किलो आलू, एक किलो नमक, एक किलो चावल, एक किलो दाल, आधा किलो सरसों का तेल, रसोई के मसालों का पैकेट।

कर्मयोगियों को दिए मास्क

गोविंद नगर व शास्त्री चौक में कर्मयोगियों को सेंटर में सुबह चार बजे युवा अधिकारी परिषद की ओर से शुभम भट्ट, बलजीत सिंह यादव, रवि सिंह चौहान, आकाश सचान ने 50 समाचार पत्र वितरकों के हाथों को सैनिटाइज कराकर उन्हें मास्क दिया गया।

शुभम भट्ट ने बताया कि पत्र वितरक हमारे योद्धा हैं। उनके माध्यम से ही हमें शहर की सारी जानकारी मिलती हैं। इसी तरह पहल सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा देव नगर में अजय द्विवेदी, पीयूष तिवारी, सुबोध गुप्ता ने गरीबों को भोजन वितरण किया।

chat bot
आपका साथी