कानपुर के फजलगंज में आक्सीजन प्लांट के बाहर कार में लगी आग, सिलिंडर में ब्लास्ट

फजलगंज स्थित बब्बर आक्सीजन गैस एजेंसी के बाहर हादसा होने पर दहशत फैल गई। घटना के बाद मौके से कार सवार लोग फरार हो गए। पुलिस अब घटना की जांच और कार सवारों की तलाश में जुट गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:40 AM (IST)
कानपुर के फजलगंज में आक्सीजन प्लांट के बाहर कार में लगी आग, सिलिंडर में ब्लास्ट
कार में धमाके से दहशत फैल गई।

कानपुर, जेएनएन। फजलगंज स्थित बब्बर आक्सीजन गैस एजेंसी के बाहर मंगलवार देर शाम खड़ी कार में आग लग गई। कार में रखे दो आक्सीजन सिलिंडर में से एक में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि समय रहते कार सवार बाहर आ गए, वरना जनहानि हो सकती थी। हादसे के बाद कार सवार चले गए।

फजलगंज के गड़रियनपुरवा स्थित एजेंसी के बाहर 20 मीटर दूरी पर एक मारुति वैन खड़ी थी। शाम करीब छह बजे अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही कार सवार बाहर आ गए। वहां मौजूद लोगों ने कार में दो आक्सीजन सिलिंडर देखे तो आसपास से सभी को दूर कर दिया और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसी दौरान अचानक एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ कार की छत उड़ गई, जो गैस एजेंसी के अंदर जाकर गिरी।

वहीं सिलिंडर के टुकड़े 50 मीटर तक फैल गए। दूसरा सिलिंडर भी उछल कर दूर जाकर गिरा। एजेंसी के बाहर लगा टेंट भी उखड़ गया। दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। थाना प्रभारी फजलगंज अजयप्रताप सिंह ने बताया कि कार का नंबर कानपुर देहात का है। कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। कार में गैस किट लगी थी। अनुमान है कि उसकी वजह से ही आग लगी।

chat bot
आपका साथी