साइबर ठगों ने प्रयोग किये थे 300 सिम

साइबर ठगी के जरिए बीमा धारकों से पैसा ऐंठने वाला गिरोह थोक के भाव अवैध तरीके से एक्टीवेटेड सिम का प्रयोग करता था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:39 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:39 AM (IST)
साइबर ठगों ने प्रयोग किये थे 300 सिम
साइबर ठगों ने प्रयोग किये थे 300 सिम

जेएनएन, कानपुर : साइबर ठगी के जरिए बीमा धारकों से पैसा ऐंठने वाला गिरोह थोक के भाव अवैध तरीके से एक्टीवेट किए गए सिम का प्रयोग करता था। अब तक तीन सौ से अधिक सिमों की जानकारी पुलिस को मिली है। खास बात यह है कि यह खेल आम लोगों के दस्तावेजों का प्रयोग करके ही खेला जा जा रहा था। एडीशनल डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि बीमा धारकों से पैसा ऐंठने वाला गिरोह एक सिम का तब तक प्रयोग करता था, जब तक कि कोई शिकार फंस न जाए। एक-एक आइएमईआइ नंबर पर 25-25 सिमों का प्रयोग होना पाया गया है। आरोपितों के पास से बरामद मोबाइलों का सीडीआर निकालने पर अब तक 300 से ज्यादा अवैध तरीके से एक्टिवेट किए गए सिम कार्डो की जानकारी मिली है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आम लोगों को अपने दस्तावेजों के लिए जागरूक होना होगा। साइबर ठग गिरोह द्वारा भोलेभाले आम लोगों से उनके दस्तावेज किसी न किसी बहाने लेते थे और इन्हीं पर सिम इश्यू कराते थे। एयरफोर्स में नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार, कानपुर : एयरफोर्स में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रायपुरवा निवासी युवक से 80 हजार रुपये हड़पने वाले शातिर को पुलिस ने जेल भेज दिया। रायपुरवा के झंडे वाली गली निवासी अजीत कुमार की मुलाकात उन्नाव के शुक्लागंज में कंचन नगर निवासी आशीष वाजपेयी से हुई थी। उसने अजीत को एयरफोर्स में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। कई बार में 80 हजार रुपये ले लिए, लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित ने रकम देने के सुबूत दिए हैं। आरोपित आशीष को जेल भेजा गया है। बाकी साथियों की तलाश है।

chat bot
आपका साथी