देश के बड़े रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ेगा सीएसजेएमयू

कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने साल भर पूरे होने पर बताई योजनाएं, ज्यूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ शोध कार्य किया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:27 AM (IST)
देश के बड़े रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ेगा सीएसजेएमयू
देश के बड़े रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ेगा सीएसजेएमयू

जागरण संवाददाता, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भविष्य की योजनाएं बताई। उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर सीएसजेएमयू काम करेगा। इसमें शोध कार्य व एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम दोनों शामिल होंगे।

विश्वविद्यालय में संचालित प्रोफेसर कोर्स से जुड़े शिक्षकों की कमी सहित दूसरी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगी। ज्यूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर शोध कार्य किया जा रहा है। जबकि भविष्य में दूसरी राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ छात्र-छात्राएं शोध कार्य कर सकेंगे। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार, वित्त अधिकारी धीरेंद्र कुमार तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल यादव समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के समन्वयक डॉ. प्रवीण कटियार ने किया। इस मौके पर डॉ. संदीप सिंह, डॉ. एसके श्रीवास्तव डॉ. मुकेश रंगा, डॉ. बृजेश कटियार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी