CSJMU: प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम घोषित, बीबीए में देविना, बीसीए में वंशिका बनी टॉपर

प्रोफेशनल कोर्स में दाखिले के लिए अब 21 से 23 सितंबर तक काउंसिलिंग होगी विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:01 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:01 AM (IST)
CSJMU: प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम घोषित, बीबीए में देविना, बीसीए में वंशिका बनी टॉपर
CSJMU: प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम घोषित, बीबीए में देविना, बीसीए में वंशिका बनी टॉपर

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के प्रोफेशनल कोर्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार शाम घोषित कर दिया गया है। अब छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग 21 से 23 सितंबर के बीच होगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके बाद छात्र कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।

बीबीए में देविना दीक्षित, रोशन कुमार, महक महेश्वरी, जबकि बीसीए में वंशिका श्रीवास्तव टॉपर रहीं। बीए एलएलबी में अभय प्रताप सिंह, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में मो. असकरी, बीपीटी में आर्यन गुप्ता, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट में आकांक्षा सिंह अव्वल रहीं। एलएलबी में दुर्गेश शाही, मयंक त्रिपाठी, प्रशांत ने टॉप किया। एलएलएम में भाव्या श्रीवास्तव, एमएड में श्वेता गौर व मीनाक्षी सिंह सबसे आगे हैं।

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग 21 से 23 सितंबर तक होगी। बीबीए, बीसीए, बीपीटी, बीएमएलटी, बीएमएम, एलएलएम, बीकॉम आर्नस, डीफार्मा, एमबीए की ऑनलाइन काउंसिलिंग रात 12 बजे तक चलेगी।

एनएसआइ में भी हो रही प्रवेश परीक्षा

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की भी प्रवेश परीक्षा हो रही है। प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि देशभर में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, देहरादून, कोचीन, नई दिल्ली, हैदराबाद आदि शामिल हैं। कोविड नियमों का पालन करते हुए कंप्यूटर आधारित परीक्षा रविवार को तीन पालियों में हो रही है।

chat bot
आपका साथी