CSJMU Kanpur: पढ़ाई पूरी होते ही छात्रों के पास होगी नौकरी, विवि शुरू करेगा 25 नए वोकेशनल कोर्स

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों के छात्रों के लिए 25 नए वोकेशनल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं ताकि पढ़ाई पूरी रकते ही उन्हें नौकरी मिल सके। स्नातक व परास्नातक के छात्र छात्राएं कालेजों में प्रवेश लेने के साथ पढ़ाई कर सकेंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:00 AM (IST)
CSJMU Kanpur: पढ़ाई पूरी होते ही छात्रों के पास होगी नौकरी, विवि शुरू करेगा 25 नए वोकेशनल कोर्स
विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में छात्रों को राहत।

कानपुर, [समीर दीक्षित]। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध कालेजों के छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है, अब उनके पास पढ़ाई पूरी करते ही नौकरी होगी। अभी तक छात्र-छात्राएं जब स्नातक और परास्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर लेते थे तो उनके सामने नौकरी का संकट रहता था। अब यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

विवि इस सत्र से स्नातक व परास्नातक स्तर के छात्रों के लिए 25 नए वोकेशनल पाठ्यक्रम शुरू करेगा। छात्र-छात्राएं जैसे ही कालेजों में दाखिला लेंगे तो नई शिक्षा नीति के तहत लागू नियमों के अनुसार उन्हें एक वोकेशनल विषय चुनना होगा। विवि की ओर से इन पाठ्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई। एक हफ्ते के अंदर कालेजों द्वारा इन पाठ्यक्रमों का स्टडी मैटीरियल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले हुई बोर्ड आफ स्टडीज की बैठक में 25 नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए अंतिम मुहर लग गई।

हर हाथ में हो नौकरी, बस यही है मकसद

सीएसजेएमयू की डीन एकेडमिक्स डा. अंशू यादव ने बताया कि जब छात्र अपनी डिग्री लेकर निकलेंगे तो उनके पास उक्त वोकेशनल पाठ्यक्रम की जानकारी भी होगी। इन कोर्स के आधार पर वह नौकरी हासिल कर सकेंगे। विवि की कालेजों से यह बात भी हो रही है कि वह कैंपस में छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव व नामचीन निजी कंपनियों से करार भी करें, जिससे छात्रों को पढ़ाई पूरी होते ही नौकरी मिल सके।

इन पाठ्यक्रमों की कर सकेंगे पढ़ाई

एडवरटाइजिंग, आफिस आटोमेशन यूजिंग एमएस आफिस, पाजिटिव साइकोलाजी एंड काउंसिलिंग, मीडिया रिपोर्टिंग एंड एडिटिंग, बेसिक्स आफ थ्री डी एनिमेशन, फंक्शनल इंग्लिश, इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, लेबोरेट्री टेक्नीक्स इन केमिस्ट्री, लेबोरेट्री टेक्नीक्स इन फिजिक्स, स्कूल साइकोलाजी, डिजास्टर मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन, योग एंड नेचुरोपैथी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, फुटवियर डिजाइनिंग एंड टेक्नोलाजी, फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोट्र्स, सृजनात्मक लेखन हिंदी, जर्मन लैंग्वेज वन एंड टू, न्यूज रिपोर्टिंग एंड एडिटिंग, ड्रेस डिजाइनिंग एंड टेलरिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, आफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, न्यूट्रीशियन एंड फिजियोथेरेपी।

-विवि द्वारा छात्रों को पढ़ाई के साथ रोजगार दिलाना ही उद्देश्य है। इस काम को प्राथमिकता पर करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। -प्रो. विनय पाठक, कुलपति सीएसजेएमयू

chat bot
आपका साथी