CSJMU Kanpur: पीएचडी के आवेदन फार्म जारी, एक हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा मौका

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने पीएचडी-2021 प्रवेश परीक्षा के लिंक का अनावरण किया। विवि व कालेजों से पीएचडी करने वाले 102 मेधावी छात्र-छात्राओं को तीन प्रकार की छात्रवृत्ति मिलेगी। संबद्ध डिग्री कालेजों के 50 छात्र छात्राओं को भी ये मिलेगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:56 AM (IST)
CSJMU Kanpur: पीएचडी के आवेदन फार्म जारी, एक हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा मौका
सीएसजेएमयू में 41 विषयों में पीएचडी की जा सकेगी।

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहूजी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) ने तीन साल बाद पीएचडी के आवेदन फार्म सोमवार को जारी कर दिए। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, इतिहास व भूगोल जैसे सामान्य विषयों के अलावा इस बार पीएचडी में कई प्रोफेशनल कोर्स को भी शामिल किया गया है। पीएचडी-2021 प्रवेश परीक्षा के लिए csjmu.ac.in पर दिए गए लिंक का कुलपति प्रो. विनय पाठक ने अनावरण कर इसकी शुरुआत कर दी। प्रवेश परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

विवि परिसर व संबद्ध डिग्री कालेजों में पढ़ाए जाने वाले 41 विषयों में छात्र-छात्राएं पीएचडी कर सकेंगे। वर्ष 2021-22 में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के जरिए करीब एक हजार अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। यह पहली बार है जब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इसके लिए सर्वश्रेष्ठ 102 अभ्यर्थियों का चयन होगा। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने पीएचडी छात्र छात्राओं के लिए तीन प्रकार की स्कालरशिप घोषित की है। पहली राधाकृष्णन छात्रवृत्ति होगी जिसमें विवि परिसर के 50 छात्रों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। संबद्ध डिग्री कालेजों के 50 छात्र छात्राओं को भी ये मिलेगी।

कालेजों में दी जाने वाली छात्रवृत्ति में 60-40 का फीसद रहेगा, जिसमें 60 फीसद छात्रवृत्ति डिग्री कालेज व 40 फीसद विवि देगा। छत्रपति शाहूजी महाराज छात्रवृत्ति एक मेधावी को दी जाएगी, इसमें 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। तीसरी दीनदयाल छात्रवृत्ति रखी गई है, जो एक शोध छात्र को दी जाएगी। इसमें भी प्रतिमाह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएचडी प्रवेश परीक्षा की टीम में शोध एवं विकास अधिष्ठाता प्रो.वर्षा गुप्ता, एसोसिएट अधिष्ठाता डा. राशि अग्रवाल, डा. सिद्धार्थ मिश्रा, डा. गोपाल शामिल हैं।

इंजीनियरिंग व फार्मेसी समेत 10 विषयों में पहली बार पीएचडी

हिंदी, अंग्रेजी, गणित व भूगोल जैसे पारंपरिक विषयों के साथ उन विषयों में भी इस बार पीएचडी करने का छात्रों को मौका मिलेगा, जिनके लिए उन्हें दूसरे विश्वविद्यालयों का मुंह देखना पड़ता था। पहली बार इंजीनियङ्क्षरग, फार्मेसी, माइक्रोबायोलाजी, बायोटेक्नोलाजी व फिजियोथेरेपी समेत करीब 10 विषयों को पीएचडी में शामिल किया गया है। इंजीनियरिंग व मेडिकल के विषयों की पढ़ाई विवि के अलावा शहर के कई महाविद्यालयों में होती है। यहां से स्नातकोत्तर करके निकलने वाले छात्रों को अब अपने शहर में ही आगे की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। आवेदन फार्म की फीस सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 2500 रुपये तथा एससी-एसटी व हैंडीकैप्ड के लिए 1500 रुपये तय की गई है।

विश्वविद्यालय ने दोबारा परीक्षा केंद्र बदला

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय 'सीएसजेएमयू' की वार्षिक परीक्षा मेें केशव प्रसाद स्मारक महाविद्यालय मिर्जापुर कलां उन्नाव का परीक्षा केंद्र फिर बदल दिया गया है। पहले यह परीक्षाएं लेक्चर हाल विश्वविद्यालय कैंपस व एबी बिल्डिंग विश्वविद्यालय कैंपस में होनी थीं जो अब डीएसएन कालेज उन्नाव में होंगी। परीक्षार्थी 21 जुलाई व उससे आगे की परीक्षा इसी केंद्र पर देंगे।

एमए प्राइवेट परीक्षाओं के छह केंद्र बदले

सीएसजेएमयू की प्राइवेट परीक्षाओं के छह केंद्र बदल दिए गए हैं। एमए द्वितीय वर्ष ङ्क्षहदी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान व उर्दू की परीक्षा के लिए जुहारी देवी पीजी कालेज केंद्र बदलकर डीजी कालेज कर दिया गया है। इसके अलावा अंग्रेजी साहित्य, इतिहास व प्राचीन इतिहास की परीक्षाएं अब जुहारी देवी पीजी कालेज की बजाय महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर होगी। इसके अलावा इतिहास विषय की परीक्षा के लिए पीपीएन डिग्री कालेज को बदलकर केंद्र अर्मापुर पीजी कालेज कर दिया गया है। समाज शास्त्र के छात्रों की परीक्षाओं के लिए बनाया गया पीपीएन डिग्री कालेज को बदलकर अब हलीम मुस्लिम पीजी कालेज कर दिया गया है। राजनीति शास्त्र के छात्र अब पीपीएन डिग्री कालेज की जगह सीएसजेएमयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में बनाए गए केंद्र पर परीक्षा देंगे। इसके अलावा एमए द्वितीय वर्ष ङ्क्षहदी के छात्र का परीक्षा केंद्र भी पीपीएन डिग्री कालेज की जगह बीएनडी डिग्री कालेज बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी