Kanpur University के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, 800 कालेजों के लिए वीसी ने लिया फैसला

CSJMU Latest News सीएसजेएमयू की डीन एकेडमिक्स डा. अंशू यादव ने बताया कि जो शिक्षक कंवीनर बनेंगे वह पाठ्यक्रम में बदलाव संबंधी सुझाव तो देंगे ही साथ ही विवि द्वारा समय-समय पर जो शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होती थी उनका भी हिस्सा बन सकेंगे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 02:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 02:20 PM (IST)
Kanpur University के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, 800 कालेजों के लिए वीसी ने लिया फैसला
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। CSJMU Latest News छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध लगभग 800 कालेजों के हजारों उन शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है, जो स्नातक स्तर के छात्रों को पढ़ाते हैं। अब ऐसे सभी शिक्षक विवि द्वारा कंवीनर बनाए जाएंगे। विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने यह फैसला किया है, जिसे जल्द क्रियान्वित किया जाएगा। हालांकि, कुछ दिनों पहले इस संबंध में शासन से भी आदेश जारी हो गए थे।

दरअसल अभी तक विवि द्वारा जो स्नातक व परास्नातक स्तर पर 113 विभिन्न विषयों की जो बोर्ड आफ स्टडीज की बैठकें कराई जाती थीं, उनमें हर विषय का एक कंवीनर नियुक्त होता था। यह कंवीनर वह शिक्षक होते थे, जो परास्नातक स्तर पर छात्रों को पढ़ाते थे। मगर, अब यही मौका स्नातक स्तर पर छात्रों को पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों को मिल सकेगा।

पाठ्यक्रम में बदलाव संबंधी देंगे सुझाव: सीएसजेएमयू की डीन एकेडमिक्स डा. अंशू यादव ने बताया कि जो शिक्षक कंवीनर बनेंगे, वह पाठ्यक्रम में बदलाव संबंधी सुझाव तो देंगे ही, साथ ही विवि द्वारा समय-समय पर जो शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होती थी, उनका भी हिस्सा बन सकेंगे। उन्होंने कहा, कि अभी तक बहुत कम शिक्षकों को यह मौका मिल पाता था। लेकिन, नए नियमों के लागू होने से शिक्षकों की संख्या बढ़ जाएगी। इसके अलावा यह कंवीनर पीएचडी संबंधी गतिविधियों में भी सुझाव दे सकेंगे।

इनका ये है कहना: 

शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने के साथ ही, अब स्नातक स्तर पर छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को कंवीनर बनने का मौका मिलेगा। इस संबंध में अधीनस्थ अफसरों को आदेश दे दिए हैं। - प्रो.विनय पाठक, कुलपति, सीएसजेएमयू

 

chat bot
आपका साथी