Kanpur University में फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा, सोच से कलाकृति को दिया आकार

फाइन आर्ट के छात्र शिव शंकर व शैलेंद्र कुमार मौर्य ने 15 फिट जिराफ बनाकर उसे विभाग के परिसर की शोभा बनाया। इसी परिसर में अभिषेक शुक्ला नेहा यादव रुस्तम सिंह रिया व प्रतिष्ठा प्रजापति ने नौ फिट का गिटार बनाया हुआ गिटार स्थापित किया गया है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 10:45 PM (IST)
Kanpur University में फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा, सोच से कलाकृति को दिया आकार
कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। आपदा को अवसर में बदलना कोई छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं से सीखे। विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के छात्र छात्राओं ने महज तीन महीने के समय अंतराल में धातुओं को जोड़कर सात ऐसी कलाकृतियां बनाईं जो विश्वविद्यालय का चेहरा बन गई हैं। लोहे की बेकार पड़ी चीजों से भी इस तरह के मेटल स्क्रेप्चर बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया है।

फाइन आर्ट के छात्र शिव शंकर व शैलेंद्र कुमार मौर्य ने 15 फिट जिराफ बनाकर उसे विभाग के परिसर की शोभा बनाया। इसी परिसर में अभिषेक शुक्ला, नेहा यादव, रुस्तम सिंह, रिया व प्रतिष्ठा प्रजापति ने नौ फिट का गिटार बनाया हुआ गिटार स्थापित किया गया है। अभिषेक शुक्ला ने ढाई फिट की मशीन गन बनाई है। नंदिनी, मानसी कनौजिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, राजू विलियम व उज्ज्वल ने 14 फिट का डिजिटल मैन बनाया है। कुलदीप सरोज, राकेश कश्यप, सचिन कुमार, सीमा, अदिति द्विवेदी, तूलिका रावत, सौम्या तिवारी व प्रताप कुमार मौर्य ने नौ फिट का हल बनाया है। यह सभी मेटल स्क्रेप्चर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट परिसर में लगाए गए हैं। इसके अलावा इनमें सबसे बड़ा 24 फिट का विश्वविद्यालय वृक्ष है जिसे चौराहे पर लगाया गया है। यह वृक्ष कुलदीप सरोज, राकेश कश्यप, प्रताप कुमार मौर्य, रामवीर राठौर, नेकराम, अंकित प्रजापति, शिव शंकर व रूस्तम सिंह ने तैयार किया है। इनके अलावा शिवशंकर, रूस्तम सिंह, रामवीर राठौर व नेकराम ने इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स विभाग इमारत पर धातु से लिखकर उसकी ब्रांडिंग की है।

सोच से मिला आकार: यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स के प्रभारी डॉ. बृजेश स्वरूप कटियार ने बताया कि छात्र छात्राओं ने लोहे की रॉड, सॉकर, चेन, हैंडिल, रिम व स्टीयरिंग समेत अन्य लोहे की चीजों से यह कलाकृतियां बनाई हैं। यह छात्रों की सोच है जिन्हें आकार देकर यह चीजें बनाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी