जिसकी 15 मई को होनी थी शादी, उस सीआरपीएफ जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

15 मई को शादी होनी है शादी की वजह से छुट्टी पर आया था। किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से नाराज था। लास्ट समय तक फोन पर बात भी हो रही थी सत्य प्रकाश लगातार यही बोल रहा था कि लॉकडाउन में शादी नहीं करनी है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:00 PM (IST)
जिसकी 15 मई को होनी थी शादी, उस सीआरपीएफ जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
रेलवे ट्रक की प्रतीकात्मक फोटो स्रोत इंटरनेट

कानपुर, जेएनएन। नर्वल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूबेदार खेड़ा अंडर पास के पास एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय गंगाराम कुरील उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी डूहरपुर थाना साढ़ के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई ज्ञान प्रकाश ने शव की शिनाख्त की तथा बताया की भाई सत्य प्रकाश सीआरपीएफ में है इस समय उड़ीसा में तैनात है।

15 मई को शादी होनी है शादी की वजह से छुट्टी पर आया था। किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से नाराज था। लास्ट समय तक फोन पर बात भी हो रही थी सत्य प्रकाश लगातार यही बोल रहा था कि लॉकडाउन में शादी नहीं करनी है। जबकि लड़की पक्ष लॉकडाउन में ही शादी करना चाह रहे थे। उसी से परेशान होकर गुस्से में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मौके पर पहुंची नर्वल पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी