बिहार जाते समय हाईवे पर कंटेनर से 25 गोवंश बरामद, चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज के नवाबगंज थानाक्षेत्र के मलिकपुर निवासी कंटेनर चालक फरमूद अहमद मुरादाबाद के थाना भोजपुर अंतर्गत ग्राम पिपल निवासी पशु तस्कर तौसीम व मोबीन संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी माजिद को गिरफ्तार किया गया। मुकदमा दर्ज करके कंटेनर को सीज कर दिया गया है

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:54 PM (IST)
बिहार जाते समय हाईवे पर कंटेनर से 25 गोवंश बरामद, चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवंश को देखरेख के लिए गोशाला भेजा गया है।

फतेहपुर, जेएनएन। आगरा से बिहार जा रहे कंटेनर को सौंरा के पास रोक कर पुलिस ने 25 गोवंश बरामद किए हैं। चार पशु तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही कंटेनर को सीज किया गया है। बरामद गोवंश शिवराजपुर स्थित गोशाला भेजे गए हैं।  

मलवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार अपराह्न करीब ढाई बजे पुलिस टीम के साथ कानपुर-प्रयागराजहाईवे पर सौंरा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रहे कंटेनर को रोका गया। उसमें गोवंश लदे मिले। प्रयागराज के नवाबगंज थानाक्षेत्र के मलिकपुर निवासी कंटेनर चालक फरमूद अहमद, मुरादाबाद के थाना भोजपुर अंतर्गत ग्राम पिपल निवासी पशु तस्कर तौसीम व मोबीन, संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी माजिद को गिरफ्तार किया गया। कंटेनर चालक ने बताया कि आगरा से 25 गोवंश लादकर बिहार जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कंटेनर को सीज कर दिया गया है। गोवंश को देखरेख के लिए गोशाला भेजा गया है।  

chat bot
आपका साथी