जिले के 10 केंद्रों पर 90 कमरों में होगी मतगणना

प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना दो मई को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:44 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:44 AM (IST)
जिले के 10 केंद्रों पर 90 कमरों में होगी मतगणना
जिले के 10 केंद्रों पर 90 कमरों में होगी मतगणना

जागरण संवाददाता, कानपुर: प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना दो मई को होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू की जा रही हैं। मतगणना कार्मिकों की तैनाती इसी हफ्ते कर ली जाएगी। न्याय पंचायत के अनुसार मतों की गणना होगी। कानपुर जिले में कुल 90 न्याय पंचायतें हैं ऐसे में 10 केंद्रों के 90 कमरों में मतों की गिनती का कार्य किया जाएगा। हर कमरे में दो-दो टेबल लगाई जाएंगी। फिलहाल मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं।

पंचायत चुनाव में प्रधान के 590, जिला पंचायत सदस्य के 32, बीडीसी के 766 पदों पर चुनाव हुआ है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी वोट डाले गए थे। 9711 उम्मीदवार इन पदों के लिए मैदान में थे। अब उनका भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है। दो मई को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। जिन स्थलों से पोलिग पार्टियां रवाना हुई थीं वहीं मतों की गिनती भी होगी। घाटमपुर व भीतरगांव में 12-12 न्याय पंचायतें हैं। ऐसे में हर कमरे में दो-दो टेबल मिलाकर 24-24 टेबल पर वोट गिने जाएंगे। सबसे कम चार न्याय पंचायतें ककवन ब्लाक में हैं। ऐसे में यहां आठ टेबल पर ही मत गिने जाएंगे। एक टेबल पर प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य तो दूसरी पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के वोटों की गिनती होगी। बूथवार बक्से खोले जाएंगे। हर कमरे में तीन-तीन एआरओ होंगे। 50-50 मतपत्रों की गड्डी बनाई जाएगी।

कहां कितने टेबल लगेंगे

ब्लाक न्याय पंचायत टेबल

सरसौल 10 20

बिधनू 10 20

शिवराजपुर 09 18

पतारा 07 14

कल्याणपुर 07 14

चौबेपुर 09 18

बिल्हौर 10 20

घाटमपुर 12 24

ककवन 04 08

भीतरगांव 12 24

chat bot
आपका साथी