बारिश ने सब्जियों के दामों में लगाई आग, दो दिन में चार गुना तक बढ़ीं कीमतें

खेतों में पानी भरने से सब्जियों की आवक हुई कम, बारिश थमते ही सब्जियों के भाव में भी आएगी कमी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 10:51 AM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2018 10:51 AM (IST)
बारिश ने सब्जियों के दामों में लगाई आग, दो दिन में चार गुना तक बढ़ीं कीमतें
बारिश ने सब्जियों के दामों में लगाई आग, दो दिन में चार गुना तक बढ़ीं कीमतें

जागरण संवाददाता, कानपुर : भारी बारिश ने सब्जियों की कीमतों में आग लगा दी है। खेतों में पानी भरने से सब्जियों की आवक दो दिन से कम हुई है। इस वजह से इनकी कीमतें चार गुना तक बढ़ गई हैं। कानपुर और आसपास के जिलों में सब्जियों पर इस आफत का असर रसोई तक दिखाई देने लगा है।

शुक्रवार तक चकरपुर सब्जीमंडी के कारोबारी ट्रकों की हड़ताल से परेशान थे। उनका माल मंडी में ही सड़ रहा था। हड़ताल खत्म होते ही कारोबारियों को उम्मीद थी कि सोमवार या मंगलवार से मंडी में आवक भी ठीक हो जाएगी और माल भी बाहर जाने लगेगा। हड़ताल खुलने से माल तो आगे के जिलों में गया, लेकिन खेतों में पानी भरने से माल पीछे से नहीं आ पा रहा।

------------------

आलू-प्याज पर ज्यादा असर नहीं

आलू इस समय कोल्ड स्टोर से आ रहा है, इसलिए आलू की कीमतें बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी हैं। प्याज की भी यही स्थिति है। उसमें एक रुपये किलो की वृद्धि हुई है।

--------------------

चकरपुर मंडी में सब्जियों के रेट (प्रति किलो)

सब्जी सोमवार बुधवार

परवल 10 40

धनिया 120 300

तरोई 20 40

करेला 15 40

लौकी 10 25

गोभी 6 20

हरी मिर्च 25 45

कद्दू 6 15

पालक 10 30

आलू (अच्छा) 12 14

आलू छोटा 3 5

प्याज 13 14

----------------

खेतों में बारिश का पानी भरने से सब्जियां खराब हो रही हैं। इससे आवक कम हुई है, जिसका असर कीमतों पर पड़ रहा है।

- जियाउद्दीन, थोक सब्जी विक्रेता, चकरपुर मंडी

-----------

यह अचानक अधिक बारिश का असर है। बारिश सामान्य होते ही सब्जियों की आवक सुधर जाएगी। तब बाजार फिर सामान्य हो जाएगा।

- राजेश मिश्रा, आलू-प्याज के थोक कारोबारी

chat bot
आपका साथी