Kanpur Covid Vaccination: डफरिन में महिला व जीएसवीएम में विदेश यात्रा सत्र, जानिए- आज कहां-कहां लगेगी वैक्सीन

कानपुर शहर में कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर के मद्​देनजर वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है। हर आयु वर्ग के लिए अलग अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां रोजाना लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:58 AM (IST)
Kanpur Covid Vaccination: डफरिन में महिला व जीएसवीएम में विदेश यात्रा सत्र, जानिए- आज कहां-कहां लगेगी वैक्सीन
कानपुर में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह है।

कानपुर, जेएनएन। काेरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के चलते वैक्सीनेशन तेजी बनी हुई है। 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां तय दिवस पर टीम मौजूद हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम में मेगा वैक्सीनेशन सेंटर का आयोजन किया जा रहा है।

18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई जाएगी : ग्रीनपार्क एक सत्र, एसएडी हरजिंदर नगर, किदवई नगर, सरस्वती विद्या मंदिर, उर्सला, चाचा नेहरू, कृष्णा नगर, अभिभावक स्पेशल ग्रीनपार्क।

18 वर्ष से 44 आयुवर्ग की व्यक्तियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगेगी : ग्रीनपार्क, सरस्वती विद्या मंदिर।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी : ग्वालटोली मेटरनिटी, बर्रा, कृष्णा नगर।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई जाएगी : आइआइटी, आर्डिनेंस फैक्ट्री, फील्डगन फैक्ट्री, एफएचसीएसएएफ।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : जिला कारागार, नगर निगम जोन-छह, पुलिस अस्पताल, ककवन, महिला स्पेशल डफरिन, जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सत्र।

45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, जागेश्वर, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क एक सत्र, मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर, डफरिन, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, हुमांयूबाग, रामबाग, कैंट, कंबाइंड हास्पिटल।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को क्लस्टवार कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : प्राइमरी विद्यालय नौरंगाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसूदाबाद, प्राइमरी विद्यालय मकसूदाबाद, उपकेंद्र मकसूदाबाद, उपकेंद्र लोधर, प्राइमरी विद्यालय लोधर, प्राइमरी विद्यालय कुरसौली, उच्च प्राइमरी विद्यालय कुरसौली, बेडीपुर, चौबीगही, साहमकोट, प्राइमरी विद्यालय बिल्हौर देहात, शरिगवा, धोदवान, चेटपुरवा, प्राइमरी विद्यालय चंदिका, आंगबाड़ी केंद्र चौघड़ा, पंडियाना, चौदियाना, कुर्मीखेड़ा, तिवारीपुरवा, मवईभच्चन, सजेती, डुहरू, ईटरा, बनहरी, बंबुरहा, मुरलीपुर, रार, पतारी, सीहूपुर, संडोली।

मेगा सेंटर पर 940 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर शुक्रवार को 940 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। डायरेक्टर पवेलियन में चल रहे युवाओं के तीन बूथ पर 520 डोज लगाई गई। वरिष्ठजनों को दूसरी डोज के लिए सुरक्षित रखे गए दो बूथ पर 360 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अभिभावक स्पेशल सत्र में 60 लोगों को सुरक्षा की डोज लगाई गई। सेंटर पर कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी