कानपुर में आज और कल होगा टीकाकरण, 49 बूथों पर हेल्थ वर्करों को लगाई जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन

कानपुर जिले में पुणे मुंबई से कोविशील्ड वैक्सीन आई थी इसके बाद शहर में बने बूथों पर पहुंचाई गई। अब इन सेंटरों पर शासन से निर्धारित दिवसों में टीकाकरण किया जा रहा है। फिलहाल हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:55 AM (IST)
कानपुर में आज और कल होगा टीकाकरण, 49 बूथों पर हेल्थ वर्करों को लगाई जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन
कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है।

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस पर फिर से वैक्सीन के वार से हमला करने की तैयारी है। इस बार कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) 28 जनवरी यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है, जो लगातार दो दिन तक चलेगा। इस दौरान डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ और स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले दिन 31 वैक्सीनेशन सेंटर के 49 बूथ (सेशन साइट) पर 5832 हेल्थ वर्कर को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे जुड़ी तैयारियां कर ली गईं हैं।

पहले दिन यहां होगा वैक्सीनेशन

पहले दिन 28 जनवरी को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, डफरिन, कांशीराम अस्पताल, अर्बन पीएचसी गुजैनी, हरजेंदर नगर व बैरी कल्याणपुर, एवं सीएचसी सरसौल, कल्याणपुर, बिधनू, घाटमपुर, भीतरगांव, पतारा, चौबेपुर, शिवराजपुर, ककवन व बिल्हौर में वैक्सीनेशन होगा। निजी क्षेत्र में रामा मेडिकल कॉलेज, सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल, मधुराज हॉस्पिटल, मरियमपुर हॉस्पिटल, फॉच्र्यून हॉस्पिटल, अनुराग हेल्थ केयर, धनवंतरी व कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं न्यू लीलामनी हॉस्पिटल में टीका लगेगा।

दूसरे दिन इन सेंटर पर लगेगी वैक्सीन

दूसरे दिन 29 जनवरी को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कांशीराम अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइ) जाजमऊ, लोको रेलवे अस्पताल, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल गीतानगर, केपीएम अस्पताल, घाटमपुर सीएचसी, पतारा सीएचसी, भीतरगांव सीएचसी, बिधनू सीएचसी, बिल्हौर सीएचसी, कल्याणपुर सीएचसी, मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज, रामा डेंटल कॉलेज लखनपुर, रीजेंसी हॉस्पिटल सर्वोदय नगर, सेंट कैथरीन हॉस्पिटल, कृष्णा सुपर व पनेशिया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कुलवंती हॉस्पिटल, पॉलीवाल लैब, प्रिया अस्पताल, टॉरस हॉस्पिटल, न्यू लीलामनी हॉस्पिटल और रॉयल कैंसर हॉस्पिटल। कोरोना वैक्सीनेशन लगातार दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस बार जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। -डॉ. अनिल मिश्रा, सीएमओ कानपुर

chat bot
आपका साथी