Coronavirus Vaccination Kanpur: जानिए-कानपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कहां लगाई जाएगी वैक्सीन, कितने हैं टीकाकरण केंद्र

कानपुर महानगर में मुंबई से वैक्सीन की खेप आने के बाद रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय में सुरक्षित रखवाई गई है। 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के चलते वैक्सीन को टीकाकरण केंद्र भेजने की तैयारियां जोरों पर हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 01:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 01:49 PM (IST)
Coronavirus Vaccination Kanpur: जानिए-कानपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कहां लगाई जाएगी वैक्सीन, कितने हैं टीकाकरण केंद्र
कानपुर में मंडलायुक्त ने परखी वैक्सीन के रख रखाव की व्यवस्था।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर महानगर में कोरोना वैक्सीन आने के बाद वैक्सीनेशन की तैयारियों ने और तेजी पकड़ ली है। वहीं वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है। 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो रहा है, इसके लिए कानपुर जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 11 और ग्रामीण क्षेत्र के 10 केंद्र हैं। कानपुर और आसपास के जिलों के लिए शहर में 64 हजार डोज भेजी गई हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने सीएमओ कार्यालय में वैक्सीन के रखरखाव की व्यवस्था देखने के बाद केंद्रों पर पहुंचाने की तैयारी की जानकारी ली।

कानपुर शहर एवं ग्रामीण में बनाए वैक्सीनेशन केंद्र

1. काकादेव : रीजेंसी अस्पताल सर्वोदय नगर, कुलवंती अस्पताल, मरियमपुर अस्पताल, अनुराग हेल्थ केयर शारदा नगर, पनेशिया मल्टी सुपर स्पेसिलिटी, ग्लोबस ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हास्पिटल एवन मार्केट, यूपीएचसी सर्वोदय नगर, डॉ. जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय

2. किदवई नगर : यूपीएचसी किदवई नगर, यूपीएचसी बीएन भल्ला हॉस्पिटल, किदवई नगर ईएसआइ, यूपीएचसी टीबी हॉस्पिटल, मधुलोक हॉस्पिटल, धनवंतरि सुपर स्पेसिलिटी, भार्गव मेडिकल एंड ट्रामा सेंटर।

3. स्वरूपनगर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, रॉयल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, मधुराज हॉस्पिटल, आरके देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, द गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल।

4. चकेरी : यूपीएचसी हरजेंदरनगर, इएसआइ जाजमऊ, मान्यवर कांशीराम हॉस्पिटल, तौरूष हॉस्पिटल, डेज हॉस्पिटल।

5. कल्याणपुर : सीएचसी कल्यानपुर, नारायना मेडिकल कॉलेज, एसपीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, फार्च्यून हॉस्पिटल, यूपीएचसी गीतानगर।

6. सीसीमऊ : यूपीएचसी हुमायूंबाग, यूपीएचसी सीसामऊ, मेडिकेयर हॉस्पिटल प्रेम नगर।

7. नजीराबाद : कानपुर मेडिकल सेंटर, लाजपत नगर, गुरुतेग बहादुर अस्पताल लाजपतनगर, यूपीएचसी नेहरूनगर।

8. रायपुरवा : यूपीएचसी चाचा नेहरू अस्पताल कूपरगंज, आहुजा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर भन्नानापुरवा।

9. बाबूपुरवा : कृष्णा सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल निकट टाटमिल चौराहा।

10. कैंट : यूपीएचसी कैंट, कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स, रेलवे हाॅस्पिटल रेल बाजार।

11. चौबेपुर : सीएचसी चौबेपुर व रामामेडिकल कॉलेज चौबेपुर।

12. गोविंद नगर : यूपीएचसी जागेश्वर अस्पताल, रीजेंसी अस्पताल।

13. फीलखाना : यूपीएचसी केपीएम, जिला अस्पताल, डफरिन हॉस्पिटल।

14. महराजपुर : सीएचसी सरसौल।

15. बिल्हौर : सीएचसी बिल्हौर।

16. बिधनू : सीएचसी बिधनू।

17. शिवराजपुर : सीएचसी शिवराजपुर।

18. ककवन : सीएचसी ककवन।

19. घाटमपुर : सीएचसी घाटमपुर, सीएचसी पतारा।

20. साढ़ : सीएचसी भीतरगांव।

21. अनवरगंज : यूपीएचसी निकट चंदिकादेवी चौराहा।

22. बर्रा : प्रिया हॉस्पिटल।

23. ग्वालटोली : यूपीएचसी ग्वालटोली, प्रखर हॉस्पिटल।

24. कर्नलगंज: अपोलो स्पेसिलिटी हॉस्पिटल चुन्नीगंज।

25. कोतवाली : न्यू लीलामनि हॉस्पिटल, भार्गव हॉस्पिटल।

26. हरबंश मोहाल : सेंट कैथरीन हॉस्पिटल।

27. नवाबगंज : यूपीएचसी नवाबगंज।

chat bot
आपका साथी