Coronavirus Vaccination In Kanpur: आज शहर में इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

बुधवार को शहर के कई स्थानों पर कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। कैंप में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। ज्यादातर स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसकी तैयारी शहर के अफसरों ने पूरी कर ली है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:37 PM (IST)
Coronavirus Vaccination In Kanpur: आज शहर में इन स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
शहर में कई स्थानों पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी।

कानपुर, जेएनएन। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्यानपुर, मंधना, बिठूर, पनकी, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर चौबेपुर, ककवन घाटमपुर पतारा, भीतरगांव, हेल्थ सेन्टर विश्वविद्यालय, बैरी कल्यानपुर, रावतपुर, अर्मापुर हास्पिटल, शंकर सहाय, बीएसएस इंटर कालेज, महात्मा गांधी, समाज सेवा धाम, ओएफसी, अर्मापुर, रेवती देवी विद्यालय, गुजैनी, जागेश्वर सिंधी धर्मशाला भारत विद्या मंदिर, अंगरेश्वर महादेव मंदिर, आर्य समाज मंदिर, कोआपरेटिव आफिस दादा नगर, पराग डेरी, ग्वालटोली भैरवघाट, आंगनबाड़ी केंद्र, सूटरगंज. जामिया अहमद हायर सेकेंड्ररी, ग्रीनपार्क 1-2, जाजमऊ, सजारी एचएएल, डीडी विद्या निकेतन, मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय, आंबेडकर प्रतिमा हाल, एमके इंटर कालेज, डीडी विद्यालय, मां सरस्वती विद्या मंदिर, चकेरी हास्पिटल, किदवई नगर बीएन भल्ला, धरीपुरवा, जागृति हास्पिटल, शगुन मेरिज हाल एमएचएम पब्लिक स्कूल, साधना शिक्षा निकेतन, सफेद कालोनी, नवज्योति स्कूल, यूएचएम, सेंट कैथरीन हास्पिटल, लारी पार्क, हेल्थ केयर सेन्टर सिविल लाइन, महिला स्पेशल डफरिन, अनवरगंज चाचा नेहरू, रायपुरवा, पार्षद कार्यालय तेजाब मिल कैंपस, किरन एजुकेशन, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, स्वातिक शिक्षा निकेतन मिलन केंद्र गौशाला, मंसा भारती मंदिर, हुमायूंबाग, सीसामऊ, मैकराबर्टगंज चिकित्सालय, शेल्टर होम, रामबाग दर्शनपुरवा, नेहरू नगर, कोआपरेटिक हाउसिंग सोसाइटी, नगर निगम मोतीझील, कैंट, कृष्णा नगर, कंबाइड, सुजातगंज, खपरा मोहाल, गोलाघाट पार्क, बनिया बाजार, सेवन एयरफोर्स।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन द्वितीय डोज लगाई जाएगी: ग्वालटोली मेटरनिटी, ग्रीनपार्क आवास विकास केशवपुरम, गांधीग्राम, किदवई नगर। 

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड द्वितीय डोज लगाई जाएगी: जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सत्र, आइआइटी। 

18 से अधिक आयु के व्यक्तियों हेतु क्लस्टरवार कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी: प्राइमरी स्कूल हाता गंभीरपुर, पिपरा, टुन्ना कमालपुर, बाजखेडा, बडागांव, महुआगांव, पिपरगंवा, करौली, घुरूवाखेडा, कुडगांव, बहादुरशाह जफर नगर, इन्द्रा नगर1-2 चौबिगही, गदनपुर, खडीचा, सुजाननिवादा, जगतपुर, महासरननिवादा, सदिकामउ, बाकरगंज, चौबेपुर 1-2, मरियानी शाहपुर डूलू, मौजमपुर घुमानीनिवादा, शीतलपुर, पाराचन्द्र, सुखापुर, शीतलपुर परास, बलहापारकला, नगेलिनपुरवा, रतनपुर, गणेशीपुर, बहादुगड़, बैजुपुर। 

chat bot
आपका साथी