तीसरी लहर को लेकर औरैया में नाकाफी इंतजाम, स्वीकृत नहीं हुआ इस्टीमेट, अधूरी पड़ी दूसरी लाइन

चिचौली स्थित कोविड एल-2 अस्पताल तक देवकली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति हो रही है। निगम मुख्यालय से कोविड अस्पताल को 24 घंटे निर्बाध बिजली मुहैया कराने के निर्देश हैं। इसे ध्यान में रखकर अस्पताल के लिए एक और लाइन दिबियापुर से चिचौली अस्पताल तक बनाई जानी है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:57 PM (IST)
तीसरी लहर को लेकर औरैया में नाकाफी इंतजाम, स्वीकृत नहीं हुआ इस्टीमेट, अधूरी पड़ी दूसरी लाइन
स्वीकृति के बाद भी इसकी प्रक्रिया पूर्ण होने में करीब दो-तीन माह का समय लगेगा

औरैया, जेएनएन। कोविड की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में शासन प्रशासन सक्रिय है। दूसरी लहर में आड़े आई दिक्कतों को ध्यान में रखते सारी तैयारियां समय रहते पूरी कराई जा रही है। इसी क्रम में कोविड एल-2 अस्पताल को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिबियापुर से सौ शैय्या अस्पताल तक 33 केवी की दूसरी लाइन बनना प्रस्तावित है। खींची गई लाइन के करीब सात किमी के तार गत माह चोरी हो गए थे। कानूनी कार्रवाई के बाद इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया। जो अभी तक पास नहीं हुआ है। स्वीकृति के बाद भी इसकी प्रक्रिया पूर्ण होने में करीब दो-तीन माह का समय लगेगा।

चिचौली स्थित कोविड एल-2 अस्पताल तक देवकली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति हो रही है। निगम मुख्यालय से कोविड अस्पताल को 24 घंटे निर्बाध बिजली मुहैया कराने के निर्देश हैं। इसे ध्यान में रखकर अस्पताल के लिए एक और लाइन दिबियापुर से चिचौली अस्पताल तक बनाई जानी है। जिसका कार्य भी शुरू करा दिया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों से निकली लाइन के करीब 56 व 76 खंभों की दो लाइनों के तार कीमती करीब 15 लाख रुपये के तार चोरों ने पार कर दिए।

19 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराने के बाद चार व सात किमी लाइन बनाने का 56 लाख रुपये का इस्टीमेट भेजा गया था। जिसमें तार, खंभे, क्रासआर्म व इंसुलेटर शामिल हैं। लेकिन कुछ खामियां रहने के बाद मुख्य अभियंता कार्यालय से वापस आ गया। खामियों को दूर कर दोबारा प्रस्ताव भेजा गया, जो अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है। इस वजह से लाइन निर्माण की प्रक्रिया लंबित पड़ी हुई है। स्वीकृति के बाद भी तीन से चार माह का समय लग जाएगा।

इनका ये है कहना

प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद निविदा को लेकर कार्य शुरू कराया जाएगा। सब कुछ सही रहा तो जल्द सारे कार्य पूरे करा लिए जाएंगे। - दिनेश कुमार दोहरे, अधीक्षण अभियंता  
chat bot
आपका साथी