Kanpur Covid News: तीन दिन में बढ़ गया कोरोना से 153 मौतों का आंकड़ा, एक्टिव केस 290

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर फिलहाल खत्म नहीं हुआ है संक्रमित मरीजों के अलावा मौतों का सिलसिला भी अभी जारी है। जिले में पहले हुई मौंतों को छिपा लिया गया और अब उसे आंकड़े में जोड़ दिया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:57 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:57 AM (IST)
Kanpur Covid News: तीन दिन में बढ़ गया कोरोना से 153 मौतों का आंकड़ा, एक्टिव केस 290
कानपुर में कोरोना संक्रमण अभी जारी है।

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के पीक के दौरान वायरस ने जमकर कहर बरपाया था। अचानक से गंभीर संक्रमितों की संख्या बढ़ गई थी। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन एवं अन्य संसाधन कम पडऩे से मौतों का ग्राफ चढऩे लगा था। ऐसे में मौतों का आंकड़ा दबा लिया गया। जांच रिपोर्ट लंबित होने पर शासन ने पड़ताल शुरू कराई तो हकीकत सामने आ गई। महज तीन दिनों में जिले में मौत का आंकड़ा 153 बढ़ गया, जिससे कुल मौतें 1806 पहुंच गईं हैं।

सीएमओ डा. नैपाल सिंह के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के नए संक्रमित 9 मिले हैं, जबकि 13 कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। पोर्टल पर 19 संक्रमितों का डाटा विलंब से अपडेट किया जा सका है। इसी तरह 16 संक्रमितों की मौत पहले हुई थी, जिसे मंगलवार को पोर्टल पर अपडेट किया गया है।

ऐसे बढ़ा मौत का आंकड़ा : रविवार को 95, सोमवार को 42 और मंगलवार को 16 पुरानी मौतों को जिले के आंकड़े में जोड़ा गया है।

कानपुर में कोरोना का हाल

कुल कोरोना संक्रमित : 82,562

कोरोना अब तक हुई मौतें : 1,806

अब तक स्वस्थ हुए : 80,466

कोरोना के सक्रिय केस : 290

मंगलवार की स्थिति

नए संक्रमित : 09

कोरोना से मौतें : 16 (पुराना डाटा मंगलवार को अपडेट)

कोरोना से स्वस्थ हुए : 13

chat bot
आपका साथी