Covid News: कानपुर शहर में वैक्सीनेशन ने पार किया 50 फीसद का आंकड़ा, 34 लाख से ज्यादा का है लक्ष्य

कानपुर जिले की आबादी में 3410647 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है बुधवार तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 52.29 फीसद लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने का दावा किया गया है। 375809 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 08:00 AM (IST)
Covid News: कानपुर शहर में वैक्सीनेशन ने पार किया 50 फीसद का आंकड़ा, 34 लाख से ज्यादा का है लक्ष्य
कानपुर में कोविड वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार।

कानपुर, जेएनएन। एक तरफ देश के दूसरे हिस्से में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है। वहीं प्रदेश से लेकर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है। लक्षित आबादी में से कुल 52.29 फीसद को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अधिकारियों का दावा है कि जिस तरह से अगस्त में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई, ऐसे ही मिलती रही तो दिसंबर तक जिले की लक्षित आबादी को पूरी सुरक्षा प्रदान कर दी जाएगी। 

स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 34,10,647 लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जानी हैं। बुधवार तक जिले में 17,83,814 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया। उसमें से वैक्सीन की पहली डोज 14,08,005 को लगाई जा चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 41.28 फीसद है। वहीं, वैक्सीन की दोनों डोज 3,75,809 को लग चुकी है।

मेगा वैक्सीनेशन का असर : जिले में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक 50 से 60 हजार लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। इसी वजह से जिले में वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से चढऩे लगा है।

वैक्सीनेशन की स्थिति

52.29 फीसद : जिले में अब तक कुल वैक्सीनेशन

41.28 फीसद : वैक्सीन की पहली डोज लगी

11.01 फीसद : वैक्सीन की दोनों डोज लगीं

-केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने के कारण वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे ही कोरोना की वैक्सीन मिलती रही तो दिसंबर तक वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाएगा। -डा. जीके मिश्रा, एडी हेल्थ कानपुर मंडल

chat bot
आपका साथी