Coronavirus In Kanpur: कुछ कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 1223 नए केस आए तो 2484 मरीज स्वस्थ हुए

कानपुर में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती दिखाई देने लगी है। एक्टिव केस की संख्या घटी है तो नए मिले संक्रमितों से दोगुना मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालांकि बीते चौबीस घंटों में 18 मरीजों की मौत हुई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:47 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:47 AM (IST)
Coronavirus In Kanpur: कुछ कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 1223 नए केस आए तो 2484 मरीज स्वस्थ हुए
सही दिख रहा आइआइटी के प्रोफेसर का मॉडल।

कानपुर, जेएनएन। आइआइटी के प्रो. मणींद्र अग्रवाल के मैथमेटिकल मॉडल का आंकलन सही साबित हो रहा है। कानपुर में संक्रमण की रफ्तार चरम पर पहुंचने के बाद नीचे आने लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट राहत भरी रही। बीते चौबीस घंटे में 1223 नए पॉजिटिव केस आए, जबकि 2484 पुराने संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। इसमें 42 को अस्पताल से छुट्टी मिली और 2442 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया। कोरोना की चपेट में आकर 18 की मौत हो गई। अब तक संक्रमण की चपेट में आकर 1205 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। एक्टिव केस 16485 रह गए हैं।

निमोनिया बन रहा मौत की वजह : हैलट के न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी प्रो. प्रेम सिंह ने बताया कि संक्रमितों में मौत की वजह निमोनिया बन रही है। उनके फेफड़े में काफी संक्रमण मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में गोपाल नगर के 53 वर्षीय पुरुष, आजाद नगर के 61 साल के बुजुर्ग, बर्रा के 53 साल के पुरुष, देवी सहाय नगर के 52 वर्षीय पुरुष, यशोदा नगर की 52 साल की महिला, शास्त्री नगर के 89 साल के वरिष्ठ नागरिक, किदवई नगर के 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। तीन अन्य ने हैलट, दो ने कांशीराम कोविड अस्पताल, दो ने मधुराज और रामा मेडिकल कॉलेज, कुलवंती, एसआइएस, चांदनी में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

इन क्षेत्रों से मिले नए संक्रमित : निराला नगर, हंस नगर, रावतपुर, बनिया बाजार, मोती विहार, गोङ्क्षवद नगर, चकेरी, गड़रियनपुरवा, राणाप्रताप नगर, विनायकपुर, काकादेव, बर्रा, अर्मापुर, आरके नगर, नवीन नगर, जनरलगंज, केशवनगर, रामादेवी, तेजाब मिल, मिर्जापुर, रतनलाल नगर, आजाद नगर, तिवारीपुर, ग्वालटोली, जाजमऊ, सर्किट हाउस, खपरा मोहाल, साकेत नगर, आइआइटी, दबौली, सरोजनी नगर, विजय नगर, मथुरी मोहाल, तिलक नगर, घाटमपुर, उस्मानपुर, सिविल लाइंस आदि।

1112 संभावित रोगी मिले : स्वास्थ्य विभाग की 713 टीम ने 46162 घरों का सर्वे किया, जिसमें से 1112 संभावित रोगी मिले। 1103 का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी