Coronavirus Kanpur News: अब सीधे निजी अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे कोविड मरीज, कंट्रोल रूम से नहीं लेन होगी रसीद

Coronavirus Kanpur News Latest Update अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी किए गए इस आदेश का पालन कराने का आदेश डीएम ने दिया है। कानपुर डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि शासनादेश का पालन कराया जाएगा।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:55 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:55 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: अब सीधे निजी अस्पताल में भर्ती हो सकेंगे कोविड मरीज,  कंट्रोल रूम से नहीं लेन होगी रसीद
कानपुर में कोविड अस्पताल से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Kanpur News Latest Update कोविड का उपचार कराने के लिए अब नगर निगम के एकीकृत कंट्रोल रूम से पर्ची लेने की आवश्यकता नहीं होगी। अब कोई भी संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में सीधे जाकर भर्ती हो सकेगा। अगर उसने एकीकृत कंट्रोल रूम से एंबुलेंस की मदद मांगी है तो उसे एंबुलेंस मिलेगी। इसके साथ ही निजी अस्पतालों में विभिन्न श्रेणियों के श्रेणी वार 10 फीसद बेड आरक्षित रहेंगे जिन पर एकीकृत कंट्रोल रूम से मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। यह आदेश 30 जून तक के लिए प्रभावी रहेगा।

शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि निजी अस्पतालों के द्वारा प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खाली पड़े बेड की सूची अस्पताल के बाहर चस्पा की जाएगी। साथ ही कंट्रोल रूम को भी इसकी सूचना दी जाएगी। कोई भी निजी अस्पताल शासन द्वारा निर्धारित दर के अतिरिक्त कोई भी शुल्क मरीज से नहीं वसूलेगा। अगर किसी ने वसूला भी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों, राजकीय मेडिकल कॉलेज, निजी मेडिकल कॉलेज में 70 फीसद बेड पर कोविड मरीजों की भर्ती की प्रक्रिया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से ही की जाएगी। 30 फीसद बेड पर अस्पताल इमरजेंसी की स्थिति में खुद ही मरीज को भर्ती कर सकेंगे।  इन अस्पतालों में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक रिक्त बेडों की संख्या भी अस्पताल के बाहर चस्पा की जाएगी और कंट्रोल रूम को सूची भेजी जाएगी। वेबसाइट पर भी उसे अपडेट किया जाएगा। जो मरीज हो आइसोलेशन में हैं उनसे कंट्रोल रूम से निरंतर संपर्क साधा जाएगा और अगर किसी की तबीयत बिगड़ती है तो उसे तत्काल भर्ती कराया जाएगा। जिन मरीजों द्वारा निश्शुल्क उपचार का आग्रह कंट्रोल रूम से किया जाएगा उनकी भर्ती कंट्रोल रूम से ही कराई जाएगी। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी किए गए इस आदेश का पालन कराने का आदेश डीएम ने दिया है। डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि शासनादेश का पालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी