Coronavirus Kanpur News: दहशत का आलम न पूछिए जनाब! सहकर्मियों में बढ़ती जा रही दूरिेयां, प्रत्येक को दूसरे पर शक

Coronavirus Kanpur Latest News रेलवे में अब तक 27 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं जबकि तीन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और एक कर्मचारी हैलट में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। ऐसे में अब कार्यालयों में कर्मचारी एक दूसरे काे शक की निगाह से देख रहे हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 02:53 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 02:53 PM (IST)
Coronavirus Kanpur News: दहशत का आलम न पूछिए जनाब! सहकर्मियों में बढ़ती जा रही दूरिेयां, प्रत्येक को दूसरे पर शक
रेलवे में अब तक 27 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Kanpur Latest News काेविड संक्रमण की दहशत का ये आलम है कि इंसान ही इंसान को शक की निगाह से देखने लगा है। यहां तक कि साथ काम करने वाले भी एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। संक्रमित होने की सूचना से ही लोगों का रवैया बदला जा रहा है। आजकल ऐसे ही हालात हर उस कार्यालय के हैं जहां काेविड संक्रमण फैला है। रेलवे भी इससे अछूता नहीं है। यहां तो कोविड संक्रमण ने कर्मचारियों को दहशत में कर रखा है।

रेलवे में अब तक 27 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं जबकि तीन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और एक कर्मचारी हैलट में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। ऐसे में अब कार्यालयों में कर्मचारी एक दूसरे काे शक की निगाह से देख रहे हैं। जैसे ही किसी को खांसी आती है या फिर कोई थकान या बुखार होने की बात बताता है, दूसरे कर्मचारी कोविड के अन्य लक्षणों के बारे में पूछने लगते हैं। पूछताछ में कई लक्षण मिल गए तो कर्मचारी कोविड जांच कराने की सलाह देकर अधिकारियों को सूचित कर देते हैं। जिसके बाद कर्मचारी संक्रमित नहीं भी है तो तेजी से उसके संक्रमित होने की अफवाह फैल जाती है। दरअसल यह कर्मचारियों के बीच ही अपनी सुरक्षा को लेकर की जा रही चिंता का असर भी है। बता दें रेलवे में कई कर्मचारी संक्रमित तो नहीं हैं लेकिन कोविड के लक्षण उनमें दिख रहे हैं। ऐसे में उन्होंने स्वयं को क्वारंटीन कर लिया है।

chat bot
आपका साथी