Coronavirus Kanpur: मंत्री के रिश्तेदार समेत छह की कोरोना से मौत, 50 पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1476

जीएसवीएम की लैब से 16 व प्राइवेट लैब से 34 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं 15 को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:41 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:41 AM (IST)
Coronavirus Kanpur: मंत्री के रिश्तेदार समेत छह की कोरोना से मौत, 50 पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1476
Coronavirus Kanpur: मंत्री के रिश्तेदार समेत छह की कोरोना से मौत, 50 पॉजिटिव केस मिलने से आंकड़ा 1476

कानपुर, जेएनएन। कोरोना से मंगलवार को हैलट अस्पताल में रिकार्ड छह लोगों ने दम तोड़ दिया। ये लोग चकेरी, किदवई नगर, श्याम नगर, गोविंद नगर, फाई साहब का हाता व बासमंडी के रहने वाले थे। वहीं, 50 में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 16 और प्राइवेट लैब से 34 पॉजिटिव हैं। उसमें एक डॉक्टर भी हैं। 15 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव 1476 हो गए हैं। इसमें से 996 स्वस्थ हो चुके हैं और 70 की मौत हो गई। अब एक्टिव केस 410 हो गए हैं।

गोविंद नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को रविवार रात गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। वह चिकित्सा शिक्षा मंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। उन्हेंं सांस लेने में तकलीफ थी। इलाज के दौरान सोमवार दोपहर की उनकी मौत हो गई थी। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट देर रात आई है। बांसमंडी निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला की देर रात मौत हो गई। वह 27 जून से भर्ती थीं। श्याम नगर सी ब्लॉक निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को तीन जून की शाम रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय से रेफर होकर आए थे। कोविड हॉस्पिटल के आइसीयू में उन्होंने मंगलवार शाम दम तोड़ दिया।

इसी तरह चकेरी के आनंद नगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति चार जून को भर्ती हुए थे। उन्हेंं कोरोना का संक्रमण के साथ ही सांस लेने के तकलीफ व अन्य जटिलताएं थीं। उन्हेंं हैलट के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। हैलट की प्रमुख अधीक्षक प्रो. रिचा गिरि ने चार मौतों की पुष्टि की है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक किदवई नगर के 73 वर्षीय बुजुर्ग लंबे समय से हाइपरटेंशन एवं मधुमेह से पीडि़त थे। कोरोना का संक्रमण होने पर हैलट में भर्ती कराए गए थे, जहां उनकी मौत हो गई। फाई साहब का हाता की 45 वर्षीय महिला की हैलट में मौत हो गई।

इन क्षेत्रों के संक्रमित

पांडु नगर, गोविंद नगर, फूलबाग, मनीराम बगिया, बाबू पुरवा, कलेक्टरगंज, कैनाल रोड, हरजेंदर नगर, आवास विकास कल्याणपुर, स्वरूप नगर, एम ब्लॉक काकादेव, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, चंद्रनगर, फाई साहब का हाता, रूमा, नौबस्ता का राजीव विहार, दिलदार हाता, आचार्य नगर, टीचर कॉलोनी घाटमपुर, विश्व बैंक बर्रा, लाल बंगला, नेहरू नगर, डिफेंस कॉलोनी, कैंट के टैगोर रोड, नौबस्ता गल्ला मंडी, कौशलपुरी, किदवई नगर, हर्ष नगर, रतनलाल नगर, आनंद बाग, रामादेवी।

chat bot
आपका साथी