Coronavirus Kanpur News: कोरोना से एक भी मौत नहीं, 105 नए संक्रमित मिले

Kanpur Coronavirus News Update कानपुर शहर में अक्टूबर में चौथी बार एक दिन रहा जब कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है शहर में संक्रमण अब थमने लगा है और चौबीस घंटे में 107 लोगों के स्वस्थ होने से संख्या 26176 हो गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:42 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: कोरोना से एक भी मौत नहीं, 105 नए संक्रमित मिले
कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे जा रहा है।

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना का कहर थमने लगा है। अक्टूबर माह में चौथी बार ऐसा हुआ है कि कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। बुधवार को 105 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना को मात देकर 107 स्वस्थ हुए हैं, उसमें से चार कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए और 103 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। जिले में कोरोना संक्रमित 27769 हो गए हैं, उसमें से अब तक 728 की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से 26,176 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 865 हो गए हैं। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक पोर्टल में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 7394 हो गई, जिससे जिले के आंकड़े में 273 केस का अंतर आ गया है।

जुलाई के बाद सबसे कम एक्टिव केस 19 जुलाई को जिले में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस 1063 हो गए थे। उसके बाद तेजी से केस बढ़ने लगी। बुधवार को एक बार फिर एक्टिव केस घटकर एक हजार से नीचे पहुंच गए हैं। बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 865 हो गई थी।

दो सौ केस कम होने पर सवाल

कोरोना के एक्टिव केस अचानक से 237 कम होने पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं। नगर निगम के कुछ पार्षदों ने आंकड़ेबाजी किए जाने का भी आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी