Coronavirus Kanpur News: कोरोना से पांच की मौत, 258 पॉजिटिव केस और मिलने से आंकड़ा 24,693

Kanpur Coronavirus News Update कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहने से खौफ बरकरार है अबतक 643 की मौत हो चुकी है और 20038 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब अस्पतालों में 4012 एक्टिव केस ही बचे हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:40 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: कोरोना से पांच की मौत, 258 पॉजिटिव केस और मिलने से आंकड़ा 24,693
कानपुर में कोरोना संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी। प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, जेएनएन। कोरोना से रविवार को पांच मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 258 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। कोरोना को मात देने में 401 सफल हुए हैं, जिसमें से कोविड हॉस्पिटलों से 58 डिस्चार्ज हुए और 343 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। जिले में कोरोना संक्रमित 24,693 हो गए हैं, उसमें से 643 की मौत हो चुकी है, जबकि 20,038 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 4012 हैं।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष व दो महिलाएं हैं। इसमें काकादेव निवासी 65 वर्षीय पुरुष, नौबस्ता निवासी 75 वर्षीय पुरुष, गणेश नगर निवासी 74 वर्षीय पुरुष, कल्याणपुर निवासी 70 वर्षीय महिला व जूही सफेद कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय महिला शामिल हैं, जो मधुमेह, हाइपरटेंशन, क्रॉनिक किडनी डिजीज, सेप्टीसीमिया, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम व निमोनिया से पीडि़त थे। उनमें से चार की हैलट के कोविड हॉस्पिटल एवं एक मरीज की कांशीराम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बीस हजार हो चुके स्वस्थ

कोरोना से अब तक जंग जीतने वालों की संख्या 20 हजार 38 हो गई है। इसमें से होम आइसोलेशन से स्वस्थ होने वाले 13,697 हैं। शहर के कोविड हॉस्पिटल में इलाज कराकर 6341 स्वस्थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी