Coronavirus Kanpur News: कोरोना से आठ की मौत, 265 और पॉजिटिव केस मिले

Kanpur Coronavirus News Update जिले में अबतक मिले 23999 कोरोना संक्रमितों में 628 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 18978 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो जा चुके हैं और मौजूदा समय में अस्पतालों में 4393 ही एक्टिव केस बाकी रह गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:31 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:31 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: कोरोना से आठ की मौत, 265 और पॉजिटिव केस मिले
कोरोना संक्रमण शहर में तेजी से फैल रहा है। प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस ने गुरुवार को आठ और जिंदगियों को लील लिया। इसके साथ ही जिले में कोरोना से दम तोडऩे वालों की संख्या 628 हो गई है। वहीं, 265 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में वायरस को मात देकर 313 और कोरोना विजेता बन गए, उसमें से कोविड हॉस्पिटल से 73 डिस्चार्ज हुए हैं। 240 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमित 23999 हो गए हैं, उसमें से 18978 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 4393 हो गए हैं।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि कोरोना से दो महिलाएं व छह पुरुष की मौत हो गई, उन्हेंं गंभीर बीमारियां भी थीं। इनमें काकादेव निवासी 65 वर्षीय महिला, पनकी निवासी 20 वर्षीय युवती, बादशाहीनाका निवासी 70 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर निवासी 72 वर्षीय पुरुष, वृंदावन निवासी 43 वर्षीय पुरुष, शास्त्री नगर निवासी 62 वर्षीय पुरुष, इंद्रा नगर निवासी 54 वर्षीय पुरुष व कानपुर नगर निवासी 74 वर्षीय पुरुष हैं। ये मधुमेह, हाइपरटेंशन, सेप्टीसीमितया, थर्मल बर्न, क्रॉनिक किडनी डिजीज, हृदय रोग, निमोनिया व सेप्टिक शॉक से भी पीडि़त थे। इनमें से हैलट के कोविड हॉस्पिटल में पांच एवं सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल, रीजेंसी हॉस्पिटल व रामा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक-एक मरीज की मौत हो गई।

कोरोना छिपाने पर सीएचसी अधीक्षक हटाए

कोरोना का संक्रमण छिपाने और बिना सूचना अपार्टमेंट में आइसोलेशन पर रहने पर बिल्हौर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार तिवारी को सीएमओ ने देर रात हटा दिया। वहां इमरजेंसी ड्यूटी से अनुपस्थत डॉ. स्वाति को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वह चार दिन से ड्यूटी से गायब चल रहीं थीं। इसी तरह, शिवराजपुर सीएचसी की इमरजेंसी ड्यूटी की डॉ. रेखा भी अनुपस्थित थीं। उन्हेंं भी वहां से हटाने का आदेश दिया है। सीएमओ ने शिकायत मिलने पर देर रात दोनों सीएचसी में छापा मार कर कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी