Coronavirus in Kanpur: कोरोना का कहर, एक दिन में 12 मौते और 1513 संक्रमित मिले

कानपुर शहर में कोराना वायरस का कहर टूट रहा है संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। रोजाना होने वाली मौतों की संख्या और संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोगों की लापरवाही खतरनाक साबित हो रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:51 AM (IST)
Coronavirus in Kanpur: कोरोना का कहर, एक दिन में 12 मौते और 1513 संक्रमित मिले
कानपुर में तेजी से फैलता जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर एहतियात की जगह लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो रहा है। संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले काफी तेज हो गई है। रोजाना नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है। संक्रमण की चपेट में आकर 12 की मौत हो गई, जबकि 1513 नए पॉजिटिव मिले हैं। अब तक सक्रिय संक्रमितों की संख्या 9034 के करीब पहुंच गई है। जिले में कोरोना से 929 लोग दम तोड़ चुके हैं।

सेप्टीसिमिया और निमोनिया से हुई मौत : हैलट अस्पताल के न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल के आइसीयू इंचार्ज प्रो. अनिल वर्मा ने बताया कि अत्याधिक गंभीर रोगियों की मौत शरीर में ऑक्सीजन की कमी से हो रही है। उनमें सेप्टीसिमिया, निमोनिया के लक्षण मिल रहे हैं। कई बुजुर्गों को गुर्दे, लिवर, हृदय संबंधी रोग भी थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक केशव नगर की 54 वर्षीय महिला, आर्य नगर की 93 वर्षीय वृद्धा, परेड के 55 साल के पुरुष, पनकी के 70 वर्षीय बुजुर्ग, बर्रा के 70 साल के वरिष्ठ नागरिक, इंद्रा नगर के 71 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। तीन रोगियों ने हैलट अस्पताल में तीन, एक की रामा, एक की नारायणा हॉस्पिटल और एक अन्य रोगी की जालौन में मृत्यु हुई।

इन क्षेत्रों में मिले नए रोगी : काकादेव, तिवारीपुर, रतनलाल नगर, हंस नगर, अर्मापुर, लाल बंगला, विष्णुपुरी, बारादेवी, आइआइटी, इंडियन ऑयल पनकी, योगेंद्र विहार, विनायकपुर, बिधनू, फहीमाबाद, किदवई नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, मंगला विहार, जरौली, गोङ्क्षवद नगर, जूही, ककवन, बर्रा, आवास विकास, फजलगंज, सरसौल, आजाद नगर, सिविल लाइन, नौबस्ता, लखनपुर, गांधीग्राम, बिरहाना रोड, इंद्रा नगर, जनरलगंज, विकास नगर, भाभा नगर, शास्त्री नगर, पनकी, चमनगंज, रावतपुर, गांधीग्राम, कर्रही, मोतीमोहाल, श्याम नगर, रेलबाजार आदि।

31974 घरों से मिले 726 संभावित संक्रमित: विशेष सर्विलांस अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में कुल 222 टीमों ने 13004 घरों का सर्वे किया, जिसमें

426 संभावित संक्रमित मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में 452 टीमों ने 18970 घरों की जांच की। यहां 300 लोगों को चिह्नित किया गया। कुल 31974 घरों से मिले 726 संभावित संक्रमित मिले। इनमें से 714 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

8804 सैंपलों की हुई जांच : कुल 8804 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 5385 एंटीजन, 3042 आरटीपीसीआर, 377 ट्रूनॉट की जांच शामिल, एंटीजन के टेस्ट में 655 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसमें सीएमओ कार्यालय से 6833, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से 300, उर्सला से 271, लाल पैथोलॉजी से 366, न्यू लीलामणी हॉस्पिटल से 56, रीजेंसी से 320, ज्ञान पैथोलॉजी से 658 सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी