Coronavirus in Kanpur : संक्रमितों की संख्या का रिकॉर्ड टूटा, तीन की मौत और 1274 संक्रमित मिले

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है इसके बावजूद लोग मास्क नहीं लगाकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। 1274 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से एक्टिव केसों की संख्या 5829 हो गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:50 AM (IST)
Coronavirus in Kanpur : संक्रमितों की संख्या का रिकॉर्ड टूटा, तीन की मौत और 1274 संक्रमित मिले
कानपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस।

कानपुर, जेएनएन। शारीरिक दूरी के पालन से परहेज, मास्क न लगाना, बेवजह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने का खामियाजा खतरे के रूप में सामने आ रहा है। कानपुर में एक दिन में संक्रमितों की संख्या का रिकॉर्ड टूट गया है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में तीन की मौत और 1274 नए पॉजिटिव मिले हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5829 पहुंच गई है। अब तक 900 लोगों की वायरस के चपेट में आकर मौत हो चुकी है। शासन की ओर से वैक्सीनेशन के साथ ही कांटेक्ट ट्रेङ्क्षसग में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। कांशीराम कोविड अस्पताल और हैलट के मैटरनिटी कोविड हॉस्पिटल और न्यूरो साइंस सेंटर कोविड अस्पताल पहले से ही फुल हो चुके हैं। निजी कोविड अस्पतालों के बेड सीमित बचे हैं। आधे से अधिक रोगी होम आइसोलेशन में हैं। कोविड हेल्पलाइन और कोविड कंट्रोल रूम से उनकी मॉनीटङ्क्षरग की जा रही है।

संक्रमण से तोड़ा दम : किदवई नगर के 66 वर्षीय बुजुर्ग, स्वरूप नगर के 75 साल के वरिष्ठ नागरिक और शहर के 49 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई।

इन क्षेत्रों से मिले संक्रमित : मथुरी मोहाल, आदर्श नगर, काहू कोठी, ओमपुरवा, हंस नगर, पुलस लाइन, जनरलगंज, विष्णुपुरी, बर्रा, मेडिकल कॉलेज, आलमपुर, विकास नगर, मिर्जापुर, चकेरी, टीपी नगर, सजारी, हरङ्क्षजदर नगर, नगर निगम ऑफिस, स्वरूप नगर, चमनगंज, बांस मंडी, परेड, जनरलगंज, केडीए कालोनी, पुलिस लाइन,हरीपुरवा, बारादेवी, तेजाब मिल, आइआइटी, गुमटी नंबर पांच, गोपालपुर, आरके नगर, सिविल लाइंस, लखनपुर, परमपुरवा, आनंदपुरी, आदर्श नगर, कौशलपुरी, तिवारीपुर, रोशन नगर, ग्वालटोली आदि।

36625 घरों से मिले संभावित संक्रमित : स्वास्थ्य विभाग की 713 टीमों ने मंगलवार को विशेष सर्विलांस अभियान चलाया, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 36625 घरों की जांच की गई। वहां कोरोना जैसे लक्षणों वाले 679 लोग चिह्नित किए गए हैैं।

झकरकटी बस अड्डे पर 27 पॉजिटिव मिले : झकरकटी बस अड्डे के परिसर में 200 यात्रियों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी निगरानी शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी