Coronavirus Kanpur News: सर! पड़ोसी कई दिन से खांस रहा है क्या करें.., शंका समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

कोरोना संक्रमण को लेकर संशकित लोगों की कॉल हैलट अस्पताल की टेलीमेडिसिन ओपीडी में आ रहीं हैं। संक्रमण से बचाव इलाज को लेकर कई तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं। डॉक्टर और रेजीडेंट्स उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:58 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: सर! पड़ोसी कई दिन से खांस रहा है क्या करें.., शंका समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कानपुर में हैलट अस्पताल की टेलीमेडिसिन ओपीडी में कॉल्स आ रही हैं।

कानपुर, जेएनएन। कोविड की बढ़ती रफ्तार से लोगों में उलझन, घबराहट, बेचैनी और तनाव बढ़ता जा रहा है। लोग घर के अंदर भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। खतरे की आशंका के चलते कुछ लोगों ने तो खुली खाद्य सामग्री ही खरीदना बंद कर दी है तो कुछ फल, सब्जी और खाने पीने की अन्य वस्तुएं लेने में बेहद एहतियात बरत रहे हैं। कोई पड़ोसी के खांसने और छींकने पर आशंकित है, तो किसी ने सब्जी और दूध वालों के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिए हैं। हैलट अस्पताल की टेली मेडिसिन ओपीडी में फोन कर रहे कॉलर्स संक्रमण से बचाव, इलाज को लेकर कई तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं। डॉक्टर और रेजीडेंट्स उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं।

पिछली बार से अधिक लोग परेशान

मनोरोग विभाग के प्रो. गणेश शंकर के मुताबिक पिछली बार के मुकाबले इस साल अधिक लोग तनाव में हैं। सभी के मन में संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर चिंता बनी हुई है। महिलाएं और बुजुर्गों की सबसे अधिक कॉल आ रही हैं।

इस तरह के आ रहे सवाल

-अस्पताल भर गए हैं, संक्रमित रोगियों का कहां इलाज हो सकेगा ?

-अपार्टमेंट या मोहल्ले में लोग पॉजिटिव मिले हैं, क्या सभी को जांच करानी चाहिए ?

-वैक्सीनेशन से लाभ मिल रहा है कि नहीं ?

-पालतू पशुओं को क्या टहलाया जा सकता है ?

-नींद नहीं आ रही भूख नहीं लग रही है, यह कोरोना के लक्षण तो नहीं है ?

-संक्रमित होने के बाद दूसरी बार पॉजिटिव न होने के लिए क्या करना होगा ?

-काढ़ा, गर्म पानी अन्य आयुर्वेदिक पदार्थ कितने लाभदायक हैं?

सुबह आठ से शाम चार बजे तक कर सकतें कॉल

टेलीमेडिसिन ओपीडी की सुविधा सुबह आठ से शाम चार बजे तक रखी गई है। इसमें कोई भी बीमारी से संबंधित अपनी समस्या पूछ सकता है।

मेडिसिन : 7275254901

सर्जरी : 7275254502

मनोरोग : 7275254909

चर्म रोग : 7275254508

नेत्र रोग : 7275254503

अस्थि रोग : 7275254504

ईएनटी : 7275254506

दंत रोग : 7275254512

चेस्ट रोग : 7275254517

जच्चा बच्चा : 7275254505

बाल रोग : 7275254510

न्यूरो : 7275254507

chat bot
आपका साथी