Coronavirus Guidelines Violation: इनको नहीं कोरोना का डर,बिना मास्क आटो-टेंपो, ई रिक्शा पर सफर

कोरोना संक्रमण कम होने पर बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। झकरकटी बस अड्डे से हर दिन लगभग एक हजार बसों का आवागमन हो रहा है। न तो बस अड्डे पर न ही बसों में कोविड प्रोटोकाल का पालन हो पा रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:52 PM (IST)
Coronavirus Guidelines Violation:  इनको नहीं कोरोना का डर,बिना मास्क आटो-टेंपो, ई रिक्शा पर सफर
कोरोना गाइडलाइन में ढील के चलते संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ने लगी है।

कानपुर, जेएनएन। आटो, टेंपों व ई रिक्शा के साथ बसों लोग बिना मास्क के सफर कर रहे हैं। न तो इनको कोरोना का डर रह गया है न ही दूसरों की परवाह  है। कोरोना गाइडलाइन में ढील के चलते संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ने लगी है। कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया हो, लेकिन इसका खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोविड गाइडलाइन में ढील मिलते ही लापरवाही शुरू हो गई है। यात्रियों ने बसों, आटो, टेंपो, ई रिक्शा में बिना मास्क सफर शुरू कर दिया है। अधिकांश लोगों ने मास्क पहनना ही छोड़ दिया है ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई ह। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्री कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे है। बसों में न तो चालक व परिचालक न ही अधिकांश यात्री मास्क लगा रहे हैं। झकरकटी बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग नहीं हो रही है।  

कोरोना संक्रमण कम होने पर बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। झकरकटी बस अड्डे से हर दिन लगभग एक हजार बसों का आवागमन हो रहा है। न तो बस अड्डे पर न ही बसों में कोविड प्रोटोकाल का पालन हो पा रहा है। बस अड्डे पर आने वाले अधिकांश यात्री मास्क नहीं लगा रहे हैं। इसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। बस अड्डे पर उतरने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट भी नहीं हो रहा है। बसों में साउंड बाक्स तो लगे हैं, लेकिन उन पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील भी नहीं की जा रही है। बसों में दूसरे शहरों के साथ अन्य प्रदेशों के यात्रियों का अवागमन रहता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी हुई है। यात्रियों की लापरवाही मुसीबत बन सकती है। उधर, बस अड्डे पर लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाकर सफर की अपील की जा रही है। इस अपील पर यात्रियों के साथ चालक व परिचालक भी अमल नहीं कर रहे हैं। वहीं आटो, टेंपो, ई रिक्शा में सफर करने वाले यात्री भी मास्क नहीं लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी