Kanpur Covid News: गांवों में पहुंचा कोरोना, अबतक मिले 310 संक्रमित और 5560 संदिग्ध मरीज

कानपुर के ग्रामीण इलाकों में पांच मई से 14 मई तक विशेष अभियान चालकर 18430 की कोरोना जांच की जा चुकी है। पंचायत चुनाव की मतगणना से पहले भी प्रत्याशी व एजेंटों की जांच में 51 पॉजिटिव केस सामने आए थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:56 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:56 AM (IST)
Kanpur Covid News: गांवों में पहुंचा कोरोना, अबतक मिले 310 संक्रमित और 5560 संदिग्ध मरीज
गांवों में अभियान चलाकर कोरोना की जांच की जा रही है। प्रतीकात्क फोटो

कानपुर, जेएनएन। गांव-गांव फैल रहे कोरोना का संक्रमण की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जनपद के सभी विकासखंडों में पांच मई से 14 मई तक हुई जांच में 310 संक्रमित पाए गए हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि हालात चिंताजनक हैं। इसकी वजह गांवों में कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन न होना है। कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जागरूकता का अभाव भी कारण है।

ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से भी कतरा रहे हैं, इससे खतरा और अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर संक्रमित सामने आ आए थे। यहां तक कि पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान दो मई को जब मतदान कार्मिकों, एजेंटों व उम्मीदवारों की जांच हुई तो 61 संक्रमित पाए गए थे। इसमें शिवराजपुर में तीन और चौबेपुर में पांच एजेंट संक्रमित मिले।

चौबेपुर में एक मतदान कार्मिक पॉजिटिव मिला। इसी तरह घाटमपुर, पतारा व भीतरगांव में 20 तो बिल्हौर में 31 पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद जब पांच मई से अभियान शुरू हुआ तो लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। पांच से 14 मई तक चले अभियान में 18430 लोगों की जांच हुई, जिसमें 310 संक्रमित सामने आए। संदिग्ध मरीजों की संख्या 5560 निकली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आइसोलेट कराने के साथ ही जरूरी दवाएं भी दे दी हैंं।

सैनिटाइजेशन के नाम पर खानापूरी : गांवों में सैनिटाइजेशन के नाम पर खानापूरी हो रही है। ग्राम प्रधान, प्रशासक सिर्फ खानापूरी के लिए सैनिटाइजेशन करा रहे हैं। विशेष सफाई अभियान के नाम पर भी मजाक हो रहा है, जबकि सैनिटाइजेशन के नाम पर खूब धन खर्च किया जा रहा है।

कहां कितने संक्रमित मिले

ब्लाक जांच संक्रमित संदिग्ध
शिवराजपुर 1042 47 84
चौबेपुर 1569 28 223
भीतरगांव 3250 44 1000
पतारा 2170 38 294
घाटमपुर 1932 67 1230
कल्याणपुर 1783 16 595
सरसौल 1900 12 380
ककवन  1545 20 256
बिल्हौर  1417 30 1448
बिधनू  1739 08 50
योग 18430 310 5560
chat bot
आपका साथी