Coronavirus Effect in Kanpur: कानपुर में एक सप्ताह बाद खुले बाजार, ग्राहकों की संख्या रही कम, चार मार्केट अब भी बंद

Coronavirus Effect in Kanpur सोमवार सुबह अब तक बंद चल रहे बिरहाना रोड सराफा बाजार नयागंज सराफा बाजार चौक सराफा बाजार के कारोबारियों ने दोबारा अपनी दुकानें खोलीं। इसके अलावा जनरलगंज कपड़ा बाजार घुमनी मोहाल लाल इमली साइकिल बाजार सरोजनी नगर मशीनरी मार्केट नौबस्ता गल्ला मंडी दोबारा खुल गए

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 05:57 PM (IST)
Coronavirus Effect in Kanpur: कानपुर में एक सप्ताह बाद खुले बाजार, ग्राहकों की संख्या रही कम, चार मार्केट अब भी बंद
कानपुर के जनरलगंज बाजार की सांकेतिक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Effect in Kanpur पिछले सप्ताह रविवार को लगे कर्फ्यू के एक सप्ताह बाद सोमवार को बंद थोक बाजार दोबारा खुले। हालांकि नयागंज किराना, लाटूश रोड मशीनरी मार्केट, ट्रांसपोर्ट कारोबार और नौघड़ा कपड़ा बाजार सोमवार को बंद रहा। एक सप्ताह बाद बाजार खुलने के बाद भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सतर्कतावश बहुत ज्यादा भीड़ नहीं रही।

सोमवार सुबह अब तक बंद चल रहे बिरहाना रोड सराफा बाजार, नयागंज सराफा बाजार, चौक सराफा बाजार के कारोबारियों ने दोबारा अपनी दुकानें खोलीं। इसके अलावा जनरलगंज कपड़ा बाजार, घुमनी मोहाल, लाल इमली साइकिल बाजार, सरोजनी नगर मशीनरी मार्केट, नौबस्ता गल्ला मंडी दोबारा खुल गए। सहालग की वजह से ग्राहक तो सराफा और कपड़ा बाजार में पहुंचे, लेकिन इनकी संख्या सहालग को देखते हुए बहुत कम रही।

दूसरी ओर पिछली बार सबसे पहले बंदी की घोषणा करने वाले लाटूश रोड मशीनरी मार्केट ने एक बार फिर एक और सप्ताह के लिए अपनी दुकानें बंद रखने की घोषणा की।

इनकी भी सुनिए:

मशीनरी पार्ट कारोबारी सुरेंद्र सनेजा के मुताबिक कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है कि हम खुद ही कुछ दिन के लिए अपनी गतिविधियों को सीमित कर लें। इसके लिए खुद ही बाजार बंद करना अच्छा उपाय है। किराना बाजार के अध्यक्ष अवधेश बाजपेई ने कहा कि पिछले वर्ष बाजार में कई कारोबारी संक्रमति हुए थे। अपने साथियों को सुरक्षित रखने के लिए ही बाजार अब 30 अप्रैल तक बंद रहेगा और साप्ताहिक बंदी के बाद तीन मई को खुलेगा। ट्रांसपोर्ट कारोबार भी 30 अप्रैल तक बंद है। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री मनीष कटारिया के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर में हर जगह से माल आता जाता है। संक्रमण से बचने का तरीका यही है कि बुकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग बंद रखी जाए। इसके अलावा नौघड़ा कपड़ा कमेटी ने इस बार 26 से 30 अप्रैल तक बंदी की घोषणा की है।
chat bot
आपका साथी