Coronavirus Cases In Kanpur: प्रतिदिन पॉजिटिव केस एक हजार का आंकड़ा कर रहे पार, 24 घंटे में 1361 लोग संक्रमित

Coronavirus Cases In Kanpur न्यूरो साइंस कोविड हॉस्पिटल के आइसीयू इंचार्ज प्रो. अनिल वर्मा ने बताया कि ज्यादातर रोगियों का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम मिल रहा है। उन्हें ऑक्सीजन के सर्पोट पर रखा गया है। संक्रमण के चलते उनके फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:10 AM (IST)
Coronavirus Cases In Kanpur: प्रतिदिन पॉजिटिव केस एक हजार का आंकड़ा कर रहे पार, 24 घंटे में 1361 लोग संक्रमित
कानपुर में कोराेना वायरस के मामले से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Cases In Kanpur कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे विकराल रूप लेता जा रहा है। बच्चे, किशोर, युवा, और बुजुर्ग तेजी से चपेट में आने लगे हैं। हर दिन पॉजिटिव केसों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार रही है। गुरुवार को संक्रमण की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 1361 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 1028 लोग दम तोड़ चुके हैं। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 15090 हो गए हैं। गुरुवार को 733 संक्रमित सही हो गए। इसमें 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी हुई, जबकि 715 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ।

इन क्षेत्रों में मिले नए संक्रमित: आइआइटी, तिलक नगर, गोपालपुर, रामादेवी, रावतपुर, बारा देवी, तेजाब मिल, जूही, कल्याणपुर, चकेरी, टीपी नगर, सजारी, हरङ्क्षजदर नगर, नगर निगम ऑफिस, स्वरूप नगर, गड़रियनपुरवा, रतनलाल नगर, इंद्रा नगर, चमनगंज, बांस मंडी, परेड, साकेत नगर, दबौली, खपरामोहाल, सरोजनी नगर, जाजमऊ, लाल बंगला, पनकी, विष्णुपुरी, जनरलगंज, केडीए कालोनी, पुलिस लाइन, पुरमपुरवा, मेडिकल कॉलेज परिसर, गोङ्क्षवद नगर, रोशन नगर, ग्वालटोली, चकरपुर, हरीपुरवा, मिर्जापुर, परमट आदि।

कम ऑक्सीजन लेवल बन रहा मौत की वजह: न्यूरो साइंस कोविड हॉस्पिटल के आइसीयू इंचार्ज प्रो. अनिल वर्मा ने बताया कि ज्यादातर रोगियों का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम मिल रहा है। उन्हें ऑक्सीजन के सर्पोट पर रखा गया है। संक्रमण के चलते उनके फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। कुछ में सेप्टिसीमिया, निमोनिया, एआरडीएस भी वजह है। कराचीखाना निवासी 59 वर्षीय पुरुष, गोङ्क्षवद नगर की 70 साल की वृद्धा, कैंट की 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। तीन अन्य ने हैलट, एक ने रामा मेडिकल कॉलेज, दो ने एसपीएम हॉस्पिटल में दम तोड़ा।

7376 के सैंपल लिए गए: स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को 7376 सैंपल लिए गए। इसमें एंटीजन के 2811, आरटीपीसीआर के 4366 और ट्रूनॉट के 199 नमूने शामिल हैं।

39832 घरों से मिले 920 संभावित संक्रमित: स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सर्विलांस अभियान चलाया गया। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 39832 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें से 920 संभावित संक्रमित मिले। उनमें से 914 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी