Coronavirus Cases In Kanpur: कोरोना की वजह से 16 मरीजों ने ताेड़ा दम, 1982 नए संक्रमित मिले

Coronavirus Cases In Kanpur बुधवार को 6867 सैंपल लिए गए। इसमें एंटीजन से 2937 की जांच हुई जिसमें 377 संक्रमित मिले। सीएमओ कार्यालय से 4781 जीएसवीएम से 251 उर्सला से 440 लाल पैथोलॉजी से 716 न्यू लीलामणि हॉस्पिटल से 24 रीजेंसी से 133 ज्ञान पैथोलॉजी से 522 सैंपल लिए गए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:40 AM (IST)
Coronavirus Cases In Kanpur: कोरोना की वजह से 16 मरीजों ने ताेड़ा दम, 1982 नए संक्रमित मिले
कानपुर में कोरोना संक्रमण से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Cases In Kanpur कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेज गति से फैलता जा रहा है। बुधवार को संक्रमण की वजह से 16 जिंदगियां समाप्त हो गईं, जबकि रिकॉर्ड 1982 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक कानपुर में संक्रमण से 1019 की मौत हो चुकी है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 14471 पहुंच गई है। बुधवार को 829 लोगों ने सही होकर कोरोना के वायरस को मात दी है। इसमें 19 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई, जबकि 810 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। मृतकों में श्याम नगर के 66 वर्षीय बुजुर्ग, रमईपुर के 75 साल के वृद्ध, किदवई नगर के 44 साल के पुरुष, किदवई नगर के 78 वर्षीय बुजुर्ग, अशोक नगर की 73 साल की बुजुर्ग महिला, बर्रा की 34 साल की महिला, लाल बंगला के 64 वर्षीय बुजुर्ग, श्याम नगर की 74 वर्षीय वृद्धा, बर्रा के 60 वर्षीय वृद्ध, गोविंद नगर के 75 साल के वरिष्ठ नागरिक, किदवई नगर की 60 साल की वृद्धा, नौबस्ता की 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला, किदवई नगर की 66 साल की वृद्धा, मसवानपुर के 51 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। दो अन्य रोगियों की मौत हैलट के कोविड अस्पताल में हुई है।

इन क्षेत्रों से मिले संक्रमित: निराला नगर, आजाद नगर, राणाप्रताप नगर, ज्ञान वाटिका, विजय नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, विनायकपुर, परमट, काहू कोठी, बर्रा, विनायकपुर, ओमपुरवा, उस्मानपुर, घाटमपुर, विष्णुपुरी, जनरलगंज, आरके नगर, नवीन नगर, विनायकपुर, काकादेव, केशव नगर, रामादेवी, परमपुरवा, गडरियनपुरवा, सर्वोदय नगर, योगेंद्र विहार, रंजीत नगर, आनंदपुरी, सिविल लाइन, तिलक नगर, गोपालपुर, सजारी, गीता नगर, तेजाब मिल, चकरपुर, पुलिस लाइन आदि।

2937 एंटीजन टेस्ट में मिले 377 संक्रमित: कोरोना संक्रमितों की चेन तोडऩे के लिए बुधवार को 6867 सैंपल लिए गए। इसमें एंटीजन से 2937 की जांच हुई, जिसमें 377 संक्रमित मिले। 3765 की आरटीपीसीआर और 165 की ट्रूनॉट जांच हुई। सीएमओ कार्यालय से 4781, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से 251, उर्सला से 440, लाल पैथोलॉजी से 716, न्यू लीलामणि हॉस्पिटल से 24, रीजेंसी से 133, ज्ञान पैथोलॉजी से 522 सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी