Coronavirus Cases In Kanpur: शहर में मौतों का आंकड़ा एक हजार पार, मिले 1525 नए संक्रमित

Coronavirus Cases In Kanpur कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अस्पतालों में उपचाराधीन 72 लोगों को मंगलवार को छुट्टी मिल गई। इसमें हैलट अस्पताल से एक कांशीराम कोविड अस्पताल से 26 रामा मेडिकल कॉलेज से 28 एसपीएम से 06 रीजेंसी के 11 रोगी शामिल हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:40 AM (IST)
Coronavirus Cases In Kanpur: शहर में मौतों का आंकड़ा एक हजार पार, मिले 1525 नए संक्रमित
एक अन्य रोगी की मृत्यु हैलट और तीन की रामा मेडिकल कॉलेज में हुई।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Cases In Kanpur कोरोना संक्रमण का ग्राफ शहर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मोहल्लों में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13334 पहुंच गई है। इसके बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैैं, जिससे स्थिति और खतरनाक होती जा रही है। मंगलवार को वायरस के हमले में 15 जिंदगियां समाप्त हो गईं, जबकि 1525 नए संक्रमित आए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 1003 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन मरीजों की हुई मौत : कैलाश विहार की 67 वर्षीय वृद्धा, मछरिया के 65 साल के बुजुर्ग, पनकी के 64 वर्षीय वृद्ध, कल्याणपुर की 45 साल की महिला, पनकी के 54 वर्षीय पुरुष, बेकनगंज के 62 साल के वृद्ध, कर्रही की 39 वर्षीय महिला, पनकी की 48 वर्षीय महिला, पी रोड के 87 साल के वरिष्ठ नागरिक, बर्रा की 44 साल की महिला, उद्योग नगर के 57 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। एक अन्य रोगी की मृत्यु हैलट और तीन की रामा मेडिकल कॉलेज में हुई।

अस्पताल से 72 लोगों की छुट्टी: कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अस्पतालों में उपचाराधीन 72 लोगों को मंगलवार को छुट्टी मिल गई। इसमें हैलट अस्पताल से एक, कांशीराम कोविड अस्पताल से 26, रामा मेडिकल कॉलेज से 28, एसपीएम से 06, रीजेंसी के 11 रोगी शामिल हैं। इसके अलावा 896 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है।

इन मोहल्लों से आए रोगी: काकादेव, आरके नगर, लखनपुर, आइआइटी, तिलक नगर, गोपालपुर, रामादेवी, गड़रियनपुरवा, सर्वोदय नगर, रंजीत नगर, आनंदपुरी, सिविल लाइंस, रतनलाल नगर, परेड, खपरा मोहाल, मथुरी मोहाल,सर्किट हाउस, निराला नगर, आजाद नगर, राणा प्रताप नगर, ज्ञान वाटिका, विजय नगर, अर्मापुर, घाटमपुर, बर्रा, जाजमऊ, शारदा नगर, दबौली, गुजैनी, केशव नगर, चकरपुर, रावतपुर, बनिया बाजार, मोती विहार, गोङ्क्षवद नगर, चकेरी, लाल बंगला, पुलिस लाइन आदि।

609 टीमों ने किया 40045 घरों का सर्वे: स्वास्थ्य विभाग की 609 टीमों ने मंगलवार को शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के 40045 घरों का सर्वे किया। यहां कोरोना जैसे लक्षणों वाले 857 लोग चिह्नित किए गए। 844 के सैंपल लिए गए।

कुल 6568 के सैंपल लिए : मंगलवार को उर्सला, हैलट, सीएचसी, अन्य अर्बन पीएचसी और निजी लैब से 6568 नमूने लिए गए। इसमें 2629 की एंटीजन, 3725 की आरटीपीसीआर और 214 की ट्रूनॉट जांच शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी