Coronavirus Kanpur News: एक दिन में मौतों का रिकॉर्ड टूटा, 36 लोगों ने गंवाई जान और 1754 नए केस

Corona Virus in Kanpur स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 41552 घरों का सर्वे किया जहां 823 संभावित संक्रमित मिले। उनमें से 811 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैैं। एयरपोर्ट पर तीन पॉजिटिव मिले हैैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:04 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:04 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: एक दिन में मौतों का रिकॉर्ड टूटा, 36 लोगों ने गंवाई जान और 1754 नए केस
कानपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Corona Virus in Kanpur कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को 36 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से अब तक एक दिन में इतनी ज्यादा मौतें कभी नहीं हुईं। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 988 हो गई है।

शहर में कोरोना की स्थिति: सोमवार को जांच में 1754 नए संक्रमित मिले हैं। अब शहर में सक्रिय मामलों की संख्या  बढ़कर 12729 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कांटेक्ट ट्रेसिंग से ज्यादा रफ्तार संक्रमण की है। रोजाना कई मोहल्लों में वायरस अपनी पकड़ बनाता जा रहा है। थोड़ी राहत की खबर यह रही की सोमवार को 727 लोगों ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग जीत ली। इसमें 683 होम आइसोलेशन और 44 अस्पताल में उपचाराधीन थे।

इन क्षेत्रों से आए संक्रमित: आरके नगर, नवीन नगर, विनायपुर, काकादेव, केशव नगर, गुजैनी, दबौली, शारदा नगर, अर्मापुर, एडी ऑफिस, डीएम आवास, सर्किट हाउस, निराला नगर, आजाद नगर, राणा प्रताप नगर, ज्ञान वाटिका, विजय नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, राजापुरवा, बर्रा, जाजमऊ, हरीपुरवा, बारादेवी, तेजाब मिल, मिर्जापुर, रतनलाल नगर, अर्मापुर, हंसनगर, रंजीत नगर, काकादेव, आरके नगर, लखनपुर, बिल्हौर, आइआइटी, तिलक नगर, गोपालपुर, रामादेवी, परेड, खपरामोहाल, सरोजनी नगर, आजाद नगर, साकेत नगर, दबौली, रावतपुर, बनिया बाजार आदि।

सीधे फेफड़े पर हमला कर रहा संक्रमण: संक्रमण का हमला सीधे फेफड़ों पर हो रहा है। इसकी वजह से ऑक्सीजन लेवल एकदम से नीचे चला जा रहा है। कुछ रोगियों को जानकारी भी उस समय मिल रही है, जब उनकी सांसें उखडऩी शुरू हो जाती हैैं। सोमवार को श्याम नगर के 28 साल के युवक, गोविंद नगर के 31 वर्षीय युवक, शिवराजपुर की 35 साल की महिला, जाजमऊ के 41 वर्षीय युवक, गोविंद नगर की 50 साल की महिला, पांडु नगर के 53 वर्षीय पुरुष, मुंशीपुरवा के 55 वर्षीय पुरुष, काजीखेड़ा के 65 साल के वृद्ध, बर्रा निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग, बर्रा तीन की 52 वर्षीय महिला, गुमटी की 74 साल की वृद्धा, लाल बंगला के 44 वर्षीय युवक, स्वरूप नगर की 57 साल की महिला, यशोदा नगर के 45 साल के युवक, ओमपुरवा की 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला, ख्योरा के 49 साल के पुरुष, सर्वोदय नगर के 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, सिविल लाइंस की 65 साल की बुजुर्ग महिला, तिलक नगर  की 85 वर्षीय वृद्धा, किदवई नगर की 72 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आठ अन्य रोगियों ने  हैलट अस्पताल और सात की रामा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा है।

41552 घरों से मिले 823 संभावित रोगी : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 41552 घरों का सर्वे किया, जहां 823 संभावित संक्रमित मिले। उनमें से 811 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैैं।

एयरपोर्ट में तीन संक्रमित मिले : एयरपोर्ट पर मुंबई से आई फ्लाइट के यात्रियों की जांच की गई, जिसमें से तीन पॉजिटिव मिले हैैं। उनकी कोविड कंट्रोल रूम द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी