कानपुर में स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पार्किंग पर भी कोरोना का असर, नहीं हो सकी स्टार्ट

बैठक कर ही पार्किंग बुक करा सकते है। साथ ही ऑनलाइन शुल्क भी जमा करा सकते है। पार्किंग वाले स्थानों पर सेंसर लगाए गए है। वहीं नगर निगम की 65 स्थानों में पार्किंग का टेंडर अप्रैल में होता है लेकिन कोरोना के चलते अभी तक नही शुरू हो पाया है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:05 PM (IST)
कानपुर में स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पार्किंग पर भी कोरोना का असर, नहीं हो सकी स्टार्ट
कोरोना के चलते अभी तक नही शुरू हो पाया है

कानपुर, जेएनएन। कोरोना प्रकोप का असर स्मार्ट सिटी की स्मार्ट 42 पार्किंग  पर भी पड़ा है। चालू वित्तीय वर्ष में चालू होना था लेकिन अभी तक कोई कवायद नहीं हो पायी है आधा अप्रैल गुजर गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर में 42 स्थानों पर बने पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर लिया था।एप के माध्यम से घर बैठकर मालूम कर सकते है कि कहां पर पाॄकग खाली है या नहीं है। घर बैठक कर ही पार्किंग बुक करा सकते है। साथ ही ऑनलाइन शुल्क भी जमा करा सकते है। पार्किंग वाले स्थानों पर सेंसर लगाए गए है। वहीं नगर निगम की 65 स्थानों में पार्किंग  का टेंडर अप्रैल में होता है, लेकिन कोरोना के चलते अभी तक नही शुरू हो पाया है।

यहां पर बने है स्मार्ट पार्किंग  स्थल : नगर निगम मुख्यालय, सिटी सेंटर जीटी रोड, कारगिल पार्क मोतीझील, राजीव वाटिका मोतीझील, तुलसी उपवन मोतीझील लाजपत भवन, पदम टावर, फूलबाग, कानपुर मेडिकल सेंटर लाजपत नगर, मिक्की हाउस किदवईनगर, नसीमाबाद पार्किंग, सब्जी मंडी ओ ब्लाक किदवईनगर, सागर मार्केट माल रोड मधुराज नर्सिंग होम स्वरूप नगर, कृष्ण टावर सिविल लाइंस, द्विवेदी हॉस्पिटल काकादेव समेत 42 क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट पार्किंग बनायी है।

chat bot
आपका साथी