कानपुर में जल व सीवर टैक्स को लेकर बढ़ा विवाद, राजस्व निरीक्षक ने कहा... भुगतान न करने पर खाता होगा सीज

चार वर्षों से पीएफ कार्यालय सर्वोदय नगर के अफसरों ने जल व सीवर टैक्स का 30 लाख का भुगतान नहीं किया। कई बार इस पर पत्राचार भी हो चुका है। इसलिए खाता सीज करने की कार्रवाई होगी। ऐसे में अब पीएफ और जलकल अफसरों के बीच ठन सी गई है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 08:07 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 08:07 AM (IST)
कानपुर में जल व सीवर टैक्स को लेकर बढ़ा विवाद, राजस्व निरीक्षक ने कहा... भुगतान न करने पर खाता होगा सीज
दोनों ही विभागों के अफसर अपने-अपने नियम बता रहे हैं

कानपुर, जेएनएन। भविष्य निधि कार्यालय सर्वोदय नगर द्वारा पिछले चार वर्षों से जल और सीवर टैक्स जमा न करने से बिल लाखों रुपये में पहुंच गया है। अब पीएफ विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि वह लाखों रुपये का भुगतान नहीं कर सकते। नियमावली के मुताबिक वह केवल सरचार्ज दे सकते हैं। वहीं, जलकल के अफसरों का कहना है कि बिल का भुगतान चार वर्षों से नहीं किया गया, इसलिए खाता सीज करने की कार्रवाई होगी। ऐसे में अब पीएफ और जलकल अफसरों के बीच ठन सी गई है। दोनों ही विभागों के अफसर अपने-अपने नियम बता रहे हैं और कोई एक दूसरे की बात मानने को तैयार नहीं है।

चार वर्षों से पीएफ कार्यालय सर्वोदय नगर के अफसरों ने जल व सीवर टैक्स का 30 लाख का भुगतान नहीं किया। कई बार इस पर पत्राचार भी हो चुका है। अब खाता सीज करने की कार्रवाई करेंगे। - घनश्याम त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक जलकल

नियमानुसार हम सरचार्ज देने को तैयार हैं। कुछ वर्ष पहले यही स्थिति गोरखपुर कार्यालय के सामने हुई थी। तब भी कार्यालय द्वारा सरचार्ज दिया गया था। लाखों रुपये का भुगतान नहीं कर सकते। - प्रशांत शुक्ला, केयरटेकर भविष्य निधि कार्यालय

chat bot
आपका साथी