न्यू कानपुर सिटी में नक्शे पर रोक के बावजूद हो रहे निर्माण, केडीए ने चार साल से लगा रखी है रोक

दो सौ हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। केडीए ने इस जमीन पर नक्शा पास करने पर अक्टूबर 2017 में रोक लगा दी थी। इसके बावजूद बिल्डरों ने किसानों की जमीन खरीदकर अभियंताओं की मिलीभगत से बिना नक्शे ही प्लाटिंग कर दी और निर्माण करा लिए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 12:54 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 12:54 PM (IST)
न्यू कानपुर सिटी में नक्शे पर रोक के बावजूद हो रहे निर्माण, केडीए ने चार साल से लगा रखी है रोक
केडीए की खबर से संबंधित सांकेतिक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। चार साल से नक्शा पास होने पर रोक के बावजूद न्यू कानपुर सिटी में ऊंची इमारतें तन गईं हैं। बड़े पैमाने पर प्लाटिंग भी हो गई है। मामला सामना आने के बाद केडीए ने दोषी अफसरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। जोन में तैनात रहे प्रवर्तन प्रभारी और अभियंताओं के नाम चिह्नित किए जा रहे हैं। इनके नामों की सूची केडीए की आगामी बोर्ड बैठक में रखी जाएगी।

सिंहपुर से मैनावती मार्ग और कल्याणपुर से सिंहपुर के बीच न्यू कानपुर सिटी बसायी जानी है। इसमें 111 हेक्टेयर जमीन केडीए के पास अधिग्रहित है। दो सौ हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। केडीए ने इस जमीन पर नक्शा पास करने पर अक्टूबर 2017 में रोक लगा दी थी। इसके बावजूद बिल्डरों ने किसानों की जमीन खरीदकर अभियंताओं की मिलीभगत से बिना नक्शे ही प्लाटिंग कर दी और निर्माण करा लिए। तीन साल में वहां बड़े-बड़े निर्माण हो गए हैं और केडीए की अधिग्रहित जमीन से रास्ता बना दिया गया है।

दैनिक जागरण ने मामला उठाया तो अफसर हरकत में आए और सर्वे शुरू कराया गया। हालांकि इसके नाम पर भी खेल हो रहा है। इसके बाद न्यू कानपुर सिटी योजना बसाने का मामला 26 मार्च को केडीए बोर्ड बैठक में भी आया तो बोर्ड अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने अफसरों को आदेश दिए कि जमीन का सर्वे कराके खाली जमीन अधिग्रहित की जाए और तीन साल में कार्यरत रहे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो। सूत्रों के अनुसार यहां पर अधिशासी अभियंता मनोज मिश्र, विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा, अधिशासी अभियंता अतुल मिश्र रहे हैं। वर्तमान समय में अधिशासी अभियंता आरआरपी सिंह कार्यरत है। इसके अलावा अवर अभियंताओं की भी सूची बन रही है। केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसे आगामी केडीए बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

न्यू कानपुर सिटी योजना में आने वाले गांव: बैरी अकबरपुर कछार, सिंहपुर कछार, हिन्दूपुर, गंगपुर चकबदा, विसायकपुर कछार और ख्यौरा कछार

इन गांवों में विप्रा की जमीन

बैरी अकबरपुर कछार - खाता संख्या 148, 168, 169, 170, 196, 248, 349, 359, 613 में कुल रकबा 25.6120 हेक्टेयर

हिन्दूपुर - खाता संख्या 184, 192, 193, 196 में कुल रकबा 35.6320 हेक्टेयर

गंगपुर चकबदा - खाता संख्या एक में कुल रकबा 19.5240 हेक्टेयर

ङ्क्षसहपुर कछार - खाता संख्या 394 और 396 में कुल रकबा 0.7650 हेक्टेयर

ख्योरा कछार - खाता संख्या एक में कुल रकबा 1.0700 हेक्टेयर

विसायकपुर कछार - खाता संख्या 342 में कुल रकबा 0.0620 हेक्टेयर

chat bot
आपका साथी