Canada के चुनाव में भी कानपुर की धमक, कंजरवेटिव पार्टी ने डा. आशीष को बनाया प्रत्याशी Kanpur News

एक निजी कंपनी में चीफ साइंस ऑफीसर के बतौर काम करते हैैं आशीष 2012 में आयवा स्टेट यूनिवर्सिटी से की टैक्सिकोलॉजी में पीएचडी फिर वहीं बस गए।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 09:00 AM (IST)
Canada के चुनाव में भी कानपुर की धमक, कंजरवेटिव पार्टी ने डा. आशीष को बनाया प्रत्याशी Kanpur News
Canada के चुनाव में भी कानपुर की धमक, कंजरवेटिव पार्टी ने डा. आशीष को बनाया प्रत्याशी Kanpur News

कानपुर, [जागरण स्पेशल]। कनाडा के संघीय चुनाव में एक कनपुरिये ने भी झंडा बुलंद कर रखा है। कंजरवेटिव पार्टी ने चीफ साइंस ऑफीसर डॉ. आशीष सचान को मैदान में उतारा है। फाइनल वोटिंग 21 अक्टूबर को होनी है। 2012 मेें कनाडा की आयवा स्टेट यूनिवर्सिटी से टैक्सिकोलॉजी से पीएचडी कर चुके डॉ. आशीष वहीं रच-बस चुके हैैं।

क्षेत्रफल में दुनिया के सबसे बड़े दूसरे देश कनाडा के 13 प्रांतों में सबसे बड़ी आबादी वाला प्रांत है ओंटारियो। इसी प्रांत के दक्षिण-पश्चिम में बसे ज्यूल्फ शहर से कंजरवेटिव पार्टी ने डॉ. आशीष सचान को उतारा है। कनाडा में भारतीयों की अच्छी आबादी है। मूलत: कानपुर देहात के पुखरायां निवासी डॉ. आशीष पत्नी डॉ. अमिता सचान व दो बच्चों के साथ वहीं रहते हैैं। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैैं। वहां हर चार साल में चुनाव होते हैैं। 2015 में कंजरवेटिव पार्टी बुरी तरह हारी थी। ज्यूल्फ सीट भी लिबरल पार्टी के लॉयड लांग्फील्ड ने जीती थी। तब 95761 मतदाताओं में से 70166 ने वोट डाला था। इस बार 1.20 लाख वोटर हैैं। पीएम जस्टिन ट्रूडो के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी समर्थन मांग चुके हैैं। प्री-वोटिंग में उत्साह है। डॉ. डीके सचान, धीरेंद्र सिंह सचान, संजय सचान, प्रवीण कटियार आदि शुभचिंतक आशीष की जीत की दुआएं मांग रहे हैैं। 

chat bot
आपका साथी