एक क्लिक पर ही योजनाओं का मिल सकेगा पूरा अपडेट, सत्यापन कराने के बाद डाटा फीड

विभागीय अफसरों का कॢमयों का कहना है कि जब पिता का आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारी होंगी तो निश्चित तौर पर बच्चों के नामांकन की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इसके अलावा बच्चों को जो योजनाओं का लाभ भी जब दिया जाएगा

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:10 PM (IST)
एक क्लिक पर ही योजनाओं का मिल सकेगा पूरा अपडेट, सत्यापन कराने के बाद डाटा फीड
इसके बाद यह सहमति पत्र, रिकार्ड के रूप में जमा हो जाएगा

कानपुर, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग में जब-जब बच्चों का नामांकन होता रहा है, तब-तब फर्जीवाड़े की बातें सामने आईं। हालांकि, अब नामांकन की सटीक संख्या जानने के लिए विभाग ने अनूठा कदम उठाया है। विभाग की ओर से पहली बार हर बच्चे के पिता का आधार कार्ड नंबर सुरक्षित किया जाएगा। प्रेरणा पोर्टल पर इस संबंध में डाटा फीड करने के निर्देश स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने दिए हैं। विभागीय अफसरों का कॢमयों का कहना है, कि जब पिता का आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारी होंगी तो निश्चित तौर पर बच्चों के नामांकन की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इसके अलावा बच्चों को जो योजनाओं का लाभ भी जब दिया जाएगा तो एक क्लिक पर ही सारा रिकार्ड सामने आ सकेगा।

अभिभावक देंगे सहमति पत्र : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी अभिभावकों के लिए सहमति पत्र तैयार किया गया। जिसमें अभिभावकों को अपनी पूरी जानकारी के साथ ही आधार नंबर लिखना होगा। इसके बाद यह सहमति पत्र, रिकार्ड के रूप में जमा हो जाएगा।

इनका ये है कहना

विभाग में जो शिकायतें आती हैं, अब उनकी संख्या कम होगी। अभिभावकों का आधार नंबर व अन्य रिकार्ड होने से बच्चों के नामांकन की पूरी जानकारी सामने होगी। - डा.पवन तिवारी, बीएसए

chat bot
आपका साथी