कानपुर में Police commissioner बोले...मेडिकल उपकरणों और दवा की कालाबाजारी करने वालों की करें शिकायत, तत्काल होगी कार्रवाई

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि दवाओं और मेडिकल उपकरणों के साथ ही खाद्य पदार्थों में कालाबाजारी की तमाम शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही है। लोग खाद्य पदार्थों की कमी का बहाना बनाकर ऊंचे दामों पर सामान बेच रहे हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:50 PM (IST)
कानपुर में Police commissioner बोले...मेडिकल उपकरणों और दवा की कालाबाजारी करने वालों की करें शिकायत, तत्काल होगी कार्रवाई
पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हेंं सबक सिखाया जाएगा

कानपुर, जेएनएन। दवाइयों मेडिकल उपकरणों और खाद्य पदार्थों में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। पुलिस आयुक्त ने आम लोगों से अपील की है, अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की कालाबाजारी कर रहा है तो उसकी शिकायत तत्काल पुलिस से की जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हेंं सबक सिखाया जाएगा।

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि दवाओं और मेडिकल उपकरणों के साथ ही खाद्य पदार्थों में कालाबाजारी की तमाम शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही है। लोग खाद्य पदार्थों की कमी का बहाना बनाकर ऊंचे दामों पर सामान बेच रहे हैं। पुलिस को मिले इनपुट के बाद यह आदेश दिए गए हैं की कोई भी व्यक्ति अगर कालाबाजारी कर रहा है तो आम आदमी ऐसे लोगों की शिकायत डायल 112 में कर सकते हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर भेजी जाएगी और कालाबाजारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

लचर है कानून, थाने से मिलेगी जमानत : महामारी के समय कालाबाजारी एक बहुत बड़ा अपराध है। इन समस्याओं के बीच भी आम आदमी को अधिक मूल्य खर्च करके दवाएं मेडिकल उपकरण और खाद्य पदार्थ खरीदने पड़ रहे हैं। बावजूद इसके कानून में ऐसे लोगों के लिए कोई कड़ा प्रावधान नहीं है। ऐसे आरोपियों को थाने से ही जमानत मिल जाती है, जबकि इनके लिए कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी