सीएमआरएस ने जांचा मेट्रो ट्रेन का सुरक्षा तंत्र व रूट

निरीक्षण के दौरान तैयारियों से आए संतुष्ट।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:38 AM (IST)
सीएमआरएस ने जांचा मेट्रो ट्रेन का सुरक्षा तंत्र व रूट
सीएमआरएस ने जांचा मेट्रो ट्रेन का सुरक्षा तंत्र व रूट

जागरण संवाददाता, कानपुर : मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग के निरीक्षण के साथ ही मेट्रो ट्रेन चलने की ओर एक और कदम बढ़ गया है। रविवार को सुबह 11 बजे पालीटेक्निक डिपो पहुंचे संरक्षा आयुक्त ने शाम तक अलग-अलग चीजों को देखा। वह निरीक्षण के दौरान तैयारियां से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान जहां उन्होंने डिपो में खड़ी मेट्रो ट्रेन को पूरी तरह अंदर और बाहर से परखा और उसकी सुरक्षा बिदुओं को जाना व जांचा, वहीं वह आइआइटी से लेकर मोतीझील तक पूरे रूट पर आए और गए। आखिर में गीता नगर स्टेशन पर उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरी चर्चा की। दैनिक जागरण ने सबसे पहले लिखा था कि सीएमआरएस तीन से पांच दिसंबर के बीच निरीक्षण कर सकते हैं। मेट्रो के अधिकारी उनके निरीक्षण के बाद खासे उत्साहित हैं।

मेट्रो को चलाने से पहले सीएमआरएस का निरीक्षण होता है। वह अपने निरीक्षण में देखते हैं कि यात्रियों की दृष्टि से ट्रेन के अंदर क्या-क्या सुविधाएं, सुरक्षा प्रबंध हैं। इसके अलावा स्टेशन भी चेक करते हैं कि यात्री सुविधाएं जो चाहिए वे पूरी हैं या नहीं। सुबह 11 बजे वह परियोजना निदेशक अरविद कुमार के आफिस में पहुंचे और वहां मेट्रो से जुड़े सभी कागजातों को परखा और मेट्रो का ट्रेन को लेकर प्रस्तुतिकरण भी देखा। फिर डिपो में जाकर उन्होंने ट्रेन के सभी सुरक्षा पहलू जांचे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक उन्होंने ट्रेन में अलग-अलग स्टेशन पर रुक कर निरीक्षण किया। हर स्टेशन पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा भी की। सभी अधिकारियों से उन्होंने गीतानगर स्टेशन पर ही चर्चा की और वहां से वह वापस हो गए। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सीएमआरएस काफी संतुष्ट नजर आए। हालांकि अभी उन्हें एक बार और आना है।

chat bot
आपका साथी