सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे क्रिकेटर को गेस्ट हाउस में वैक्सीन लगाने की जांच

नगर निगम गेस्ट हाउस में शनिवार को क्रिकेटर को वैक्सीन लगाए जाने के मामले की जांच सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:53 AM (IST)
सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे क्रिकेटर को गेस्ट हाउस में वैक्सीन लगाने की जांच
सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे क्रिकेटर को गेस्ट हाउस में वैक्सीन लगाने की जांच

जागरण संवाददाता, कानपुर : नगर निगम गेस्ट हाउस में शनिवार को क्रिकेटर को वैक्सीन लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद डीएम आलोक तिवारी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार से जांच शुरू होगी। वैक्सीन कहां से आई और कौन लोग गेस्ट हाउस में वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचा, यह भी जांच का बिदु होगा।

वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे तक संबंधित व्यक्ति को सेंटर पर ही रोका जाता है ताकि उसे किसी तरह की परेशानी हो तो तत्काल उपचार मिल सके। यही वजह है कि शहर में जो भी सेंटर बनाए जा रहे हैं वे अस्पतालों में ही बन रहे हैं। वहां पर्याप्त चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर ही वैक्सीन लगवायी थी, लेकिन शनिवार को जो फोटो वायरल हुई उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के नगर निगम गेस्ट हाउस में वैक्सीन लगवाने की बात सामने आई। हालांकि दैनिक जागरण इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है। दैनिक जागरण द्वारा इस संबंध में खबर प्रकाशित किए जाने के बाद डीएम आलोक तिवारी ने उसका संज्ञान लिया और उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी है। इस जांच में यह पता चलेगा कि किस सेंटर से वैक्सीन लाई गई थी। किस सेंटर पर कुलदीप यादव को वैक्सीन लगवाने का स्लॉट मिला था। डीएम आलोक तिवारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट गठित कर दी है जल्द ही रिपोर्ट आएगी। अगर वहां वैक्सीन लगाई गई है तो दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध जरूर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी